MG ZS इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग हुई शुरु, सिंगल चार्ज में चलेगी 335 km! देने होंगे बस इतने रुपये
MG ZS इलेक्ट्रिक एसयूवी MG Motor की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली दूसरी गाड़ी होगी। लांच होने के बाद ये एसयूवी सीधे तौर पर Hyundai Kona को टक्कर देगी। ग्लोबल मार्केट में ये एसयूवी पहले से ही मौजूद है।

MG ZS Electric SUV Bookings: ब्रिटेन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी MG Motor ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने नए सफर की शुरूआत की है। कंपनी ने पहले बाजार में अपनी एसयूवी MG Hector को पेश किया था। अब कंपनी दूसरे वाहन के तौर पर इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS को लांच करने जा रही है। इस एसयूवी की प्री बुकिंग शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग के लिए आपको महज 50,000 रुपये की धनराशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी। इस कार को आप कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। कंपनी इस एसयूवी को आगामी 5 दिसंबर को देश के सामने पेश करेगी। शुरुआती दौर में इस एसयूवी को दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में पेश किया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि ये MG ZS इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्जिंग में 335 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। इसमें प्रयोग किया गया इलेक्ट्रिक मोटर 150bhp की पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा इसकी स्पीड भी काफी शापदार है, ये एसयूवी 3.1 सेकेंड में ही 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
इस इलेक्ट्रिक कार के साथ कंपनी एक वॉल बॉक्स चार्जर भी देगी, जिसे ग्राहक के घर पर इंस्टॉल किया जाएगा। इस एसयूवी में कंपनी ने फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी प्रयोग किया है। जिससे ये महज 40 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। भारतीय बाजार में लांच होने के बाद ये एसयूवी सीधे तौर पर Hyundai Kona को टक्कर देगी। इसकी कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है।