MG Hector और Tata Harrier को टक्कर देने आ रही है Haval H6, 2020 ऑटो एक्सपो में होगी पेश, देखें क्या होंगे फीचर्स
चीन की कंपनी Great Wall Motors सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी है, जो वहां अपने चार ब्रांड Haval, Wey, Ora और Great Wall Pickup को सेल करती है। जिसमें Haval, Wey कंपनी के एसयूवी ब्रांड हैं वहीं Ora ब्रांड के तहत कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां सेल करती है।

Haval H6 :साल 2019 में भारत में दो नई कंपनियों ने एंट्री की जिनमें MG Motors और Kia Motors शामिल हैं। वहीं 2020 के शुरुआत में ही चीनी कार निर्माता Great Wall Motors ने गुजरात के साणंद में लगभग 7,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ भारत में अपनी नींव रख दी हैं। Great Wall Motors 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी ब्रांड को पेश करेगा। जिसकी भारत में पहली कार Haval H6 हो सकती है। Haval H6 एक प्रीमियम एसयूवी होगी जो भारत में हेक्टर, हैरियर और XUV500 को टक्कर देगी।
एक्सटीरियर : H6 के एक्सटीरियर की बात की जाए तो इसके फॉग लैंप्स के चारों ओर पांच-स्लैट हॉरिजॉन्टल फ्रंट ग्रिपर क्रोम की फिनिश दी गई है। इसके साथ ही डीआरएलस के साथ ऑटो एलईडी हेडलैम्प भी मिलेंगे। वहीं इसके साइड व्यू में स्पोर्टी रियर स्लोपिंग रूफलाइन, साइड क्लैडिंग और 19-इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे। कार के रियर में रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स, बूट लिड पर हैवल की बैजिंग और डुअल एग्जॉस्ट सेटअप के साथ स्पोर्टी बम्पर मिलता है।
इंटीरियर: H6 का इंटीरियर अंदर से प्रीमियम होगा, इसमें लैंड रोवर से इंस्पायर्ड लैदर स्टीयरिंग व्हील के साथ Audi जैसे एक्सटेंड एसी वेंट देखने को मिलेंगे। वहीं कैबिन में 9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और वर्चुअल कॉकपिट सिस्टम वाला 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसके अलावा कार में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल,क्रूज कंट्रोल, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं। वहीं सुरक्षा फीचर्स में 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिल्टी,6 एयरबैग, ISOFIX जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे।
Namaste India! All set for great things ahead… #GWMinIndia pic.twitter.com/ljvqprRvD2
— GWMIndia (@GwmIndia) January 1, 2020
इंजन क्षमता : इस कार के ग्लोबल स्पेक मॉडल में 5यूरो के अनुरूप दो पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जिसमें 1.5-लीटर टर्बो जो 163PS की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है, वहीं दूसरा इंजन 2.0-लीटर टर्बो है, जो 190PS की पावर और 340Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजनों में 7-स्पीड DCT मिलता है, जो फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ आता है।
चीन की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी: Great Wall Motors चीन की सबसे बड़ी एसयूवी निर्माता कंपनी है, जो वहां अपने चार ब्रांड Haval, Wey, Ora और Great Wall Pickup को सेल करती है। जिसमें Haval, Wey कंपनी के एसयूवी ब्रांड हैं वहीं Ora ब्रांड के तहत कंपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां सेल करती है। इसके अलवा जैसे की नाम से अंदाजा लगाया जा सकता है Great Wall Pickup कर्मिशयल वाहनों के भीतर डील करती है। भारत में H6 के अलावा चीनी कार निर्माता Toyota Fortuner की प्रतिद्वंद्वी H9 को भी जल्द पेश करेगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।