देश की बेस्ट सेलिंग MPV Innova Crysta को टक्कर देने आ रही है Mg Motors की नई कार, 3 लाख रुपये कम कीमत में मिलेंगे ये खास फीचर्स!
MG Hectro Plus में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। जो 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा इस कार में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी शामिल होगा।

MG Hector Plus: ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने भारत में बीते वर्ष अपने पहले प्रोडक्ट Hector के साथ एंट्री की थी। जिसके बाद अब कंपनी हेक्टर के तीन रॉ वाले वर्जन हेक्टर प्लस पर काम कर रही है। Hector Plus को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। बता दें, हेक्टर प्लस को इनोवा क्रिस्टा के टॉप-एंड वेरिएंट (VX और ZX) के प्रतिद्वंदी के रूप में लॉन्च किया जाएगा। जिसकी कीमत क्रमशः 20.89 लाख रुपये और 22.43 लाख रुपये रखी गई है।
डिजाइन: हालांकि एमजी की इस तीन रॉ वाली एसयूवी की कीमत टोयोटा की टॉप-सेलिंग एमपीवी क्रिस्टा से लगभग 3 लाख रुपये कम होगी। डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने हेक्टर प्लस को 2020 ऑटो एक्सपो में भी पेश किया गया था, जिसमें थिक एलईडी डीआरएल, ऑल-ब्लैक ग्रिल, रेस्टलेड फ्रंट बंपर, हेडलाइट और फॉग-लैंप क्लस्टर के साथ पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है। इस कार के रियर में प्लस स्पोर्ट्स नई टेल लाइट्स, नया बंपर और नया ड्यूल-एग्ज़्हॉस्ट डिजाइन मिलता है। बता दें, नई कार का साइज लगभग वर्तमान मॉडल के समान ही होगा।
इंजन विकल्प: Hectro Plus में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। जो 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा इस कार में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी शामिल होगा। जो 143hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इन इंजन के अलावा हेक्टर प्लस में 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का विकल्प भी दिया जाएगा। इन इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक का विकल्प मिलने की संभावना है।
फीचर्स: अन्य फीचर्स की बात करें तो हेटर प्लस में इनोवा क्रिस्टा की तुलना में अधिक फीचर शामिल होंगे। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 10.4-इंच वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी विकल्प होगा। इसके अलावा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।