MG Motor India ने Auto Expo 2023 में अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी हेक्टर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने एमजी हेक्टर प्लस 2023 ( MG Hector Plus 2023) नाम दिया है। इस थर्ड जनरेशन हेक्टर को कंपनी ने 14.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और ये कीमत इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 22.42 लाख रुपये हो जाती है।
MG Hector Plus 2023 कितने वेरिएंट में मिलेगी
एमजी मोटर ने इस नेक्स्ट जनरेशन हेक्टर को 5 वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है जिसमें पहला वेरिएंट स्टाइल, दूसरा वेरिएंट स्मार्ट, तीसरा वेरिएंट स्मार्ट प्रो, चौथा वेरिएंट शार्प प्रो और पांचवा वेरिएंट सेवी प्रो है।
एमजी मोटर ने MG Hector Plus 2023 एसयूवी की बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है जिसमें ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या नजदीकी एमजी मोटर डीलरशिप पर जाकर इस एसयूवी को बुक कर सकते हैं।
MG Hector Plus 2023 Engine
नेक्स्ट जनरेशन हेक्टर में कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन को ही दिया है जो इसके मौजूदा मॉडल में मिलता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
MG Hector Plus 2023 सीटिंग अरेंजमेंट कैसा होगा
एमजी मोटर ने इस एसयूवी में ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसके 5 सीटर, 6 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट में उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
MG Hector Plus 2023 अपडेट
एमजी मोटर ने इसमें लेवल 2 ADAS, देने के साथ ही इसके डिजाइन और इंटीरियर को अपडेट किया है जिसमें कुछ सेफ्टी फीचर्स को भी जोड़ा गया है। हेक्टर 2023 में कंपनी ने इसके इंटीरियर में वुडन फिनिश के साथ डुअल-टोन अर्गिल ब्राउन और ब्लैक थीम दी को भी दिया है। साथ में इसके एक्सटीरियर में जो बड़ा अपडेट किया गया है वो है इसके फ्रंट में लगाई गई नए डिजाइन वाली क्रोम ग्रिल
MG Hector Plus 2023 फीचर्स भी हुए अपडेट
लेवल 2 ADAS के अलावा कंपनी ने इसमें ट्रैफिक जाम असिस्ट, ऑटो टर्न इंडिकेटर जैसे 11 हाइटेक सेफ्टी फीचर्स को दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 14 इंच का एचडी पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो पूरे कार सेगमेंट में मिलने वाला इकलौता सिस्टम है।
नेक्स्ट-जेन हेक्टर में अब 100 वॉयस कमांड सहित 75 से अधिक कनेक्टेड फीचर जोड़े गए हैं जिसमें पांच भारतीय भाषाओं में कमांड देने के साथ उत्तर हासिल किया जा सकता है।
MG Hector Plus 2023 Safety Features
नेक्स्ट-जेन हेक्टर में दिए गए सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने 6 एयरबैग, 360-डिग्री एचडी कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, 3-पॉइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (EPB) और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया है।