Mercedes Benz India भारत के घरेलू बाजार में अपनी दो नई एसयूवी मर्सिडीज जीएलबी (Mercedes GLB)और मर्सिडीज ईक्यूबी इलेक्ट्रिक (Mercedes EQB Electric) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी द्वारा लॉन्च की गई दोनों एसयूवी 7 सीटर हैं।
मर्सिडीज जीएलबी (Mercedes GLB) को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ पेश किया है जबकि मर्सिडीज ईक्यूबी इलेक्ट्रिक (Mercedes EQB Electric) का सिर्फ एक वेरिएंट मार्केट में उतारा गया है।
कीमत की बात करें तो मर्सिडीज ने Mercedes Benz GLB के तीनों वेरिएंट की कीमत अलग अलग रखी हैं जिसमें पहले वेरिएंट GLB 200 की कीमत 63.80 लाख रुपये, दूसरे वेरिएंट GLB 220d की कीमत 66.80 लाख रुपये और तीसरे वेरिएंट 220d 4Matic की कीमत 69.80 लाख रुपये तय की गई है। Mercedes EQB 300 4Matic की कीमत 74.50 लाख रुपये रखी गई है। यहां बताइ गई सभी कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।
Mercedes Benz GLB के पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी ने इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया है। इसमें पहला इंजन 4 सिलेंडर वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन है। यह इंजन 188 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा इंजन 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 161 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है जबकि डीजल इंजन के साथ 8 स्पीड डुअल क्लच को जोड़ा गया है जिसके साथ ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प भी दिया गया है।
Mercedes EQB 300 4Matic के पावरट्रेन की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 66.5 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है जिसके साथ डुअल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह मोटर 225 बीएचपी की पावर और 390 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस बैटरी पैक की चार्जिंग के लिए कंपनी ने 11 kW का एसी चार्जर दिया है लेकिन इसके साथ ही 100 KW DC फास्ट चार्जर का विकल्प भी दिया है।
Mercedes EQB 300 4Matic की ड्राइविंग रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 388 से 423 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इस रेंज के साथ कंपनी 160 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा भी करती है।
स्पीड को लेकर कंपनी एक दावा और करती है कि Mercedes EQB 300 4Matic 8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।