scorecardresearch

Maruti WagonR का इलेक्ट्रिक वैरिएंट जल्द होगा लांच! सिंगल चार्ज में चलेगी इतने किलोमीटर, जानें पूरी डिटेल

Maruti WagonR के इलेक्ट्रिक संस्करण का डिजाइन काफी हद तक थर्ड जेनरेशन मॉडल से मेल खाता है। इस कार में कंपनी ने मेक इन इंडिया बैटरी का प्रयोग कर सकती है।

Maruti WagonR Electric Launch Date, Maruti WagonR Electric Price,
प्रतिकात्मक तस्वीर: Maruti WagonR इलेक्ट्रिक को अगले साल बाजार में लांच किया जा सकता है।

Maruti WagonR Electric: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में एक और किफायती कार की एंट्री होने वाली है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki घरेलू बाजार में अपनी टॉल ब्वॉय हैचबैक कार WagonR के इलेक्ट्रिक संस्करण को पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। देखने में यह कार वैगनआर के थर्ड जेनरेशन मॉडल से काफी हद तक मेल खाता है।

इंडियन ऑटो में छपी रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार को हरियाणा के गुरुग्राम में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। हालांकि यह टेस्टिंग व्हीकल पूरी तरह से केमोफ्लेज और कवर किया गया था, लेकिन इसकी ऑउटलाइन से इस कार के डिजाइन के बारे में पता लगाया गया है। कंपनी लंबे समय से देश भर में वैगनआर इलेक्ट्रिक के 50 मॉडलों की टेस्टिंग कर रही है। जानकारी के अनुसार इस कार को अगले साल तक बाजार में लांच किया जा सकता है।

जैसा कि हमने पूर्व में बताया कि, यह कार WagonR के थर्ड जेनरेशन मॉडल से काफी हद तक मेल खाती है। लेकिन कंपनी इस कार में कुछ खास बदलाव भी कर रही है। इसमें नए डिजाइन का स्पलिट हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) और ग्रिल का प्रयोग किया गया है। इसके अलावां इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप को शामिल किया गया है। मेन हेडलैंप के नीचे ही फॉग लैंप का भी इस्तेमाल किया गया है।

जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार में 15 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग कर सकती है, जैसा कि मारुति इग्निस में देखने को मिला था। कार के भीतर भी कंपनी कुछ खास बदलाव करेगी, जो कि इसे पेट्रोल मॉडल से अलग बनाएगा। इसके अलावां इसमें स्मार्ट प्ले कनेक्टिविटी और नए माउंटेड स्टीयरिंग व्हील भी दिया जा सकता है।

हालांकि अभी इस कार के से जुड़ी तकनीक डिटेल के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार सिंगल चार्ज में तकरीबन 180 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। इसके अलावा इस कार की बैटरी महज 1 घंटे में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकेगी। इस कार में कंपनी DC फॉस्ट चार्जिंग सिस्टम का प्रयोग कर सकती है, जो कि बैटरी को जल्द से जल्द चार्ज करेगा। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस कार को 10 लाख रुपये की कीमत में लांच कर सकती है।

पढें कार-बाइक (Carbike News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-06-2020 at 10:15 IST
अपडेट