मारुति की सभी कार हुई महंगी, कीमतों में 20,000 रुपए तक का इजाफा
जहां अधिकतर मॉडल्स की कीमतों में 1500-5000 रुपए तक बढ़ाए गए हैं, वहीं दो मॉडल्स में बड़ी बढ़ोतरी की गई है।

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी कार मॉडल्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। जापान की इस कार निर्माता कंपनी ने तत्काल प्रभाव से ही कारों के बढ़े दाम लागू कर दिए हैं। जहां अधिकतर मॉडल्स की कीमतों में 1500-5000 रुपए तक बढ़ाए गए हैं, वहीं दो कारों में बड़ी बढ़ोतरी की गई है। कंपनी ने हाल ही में आई कार SUV Vitara Brezza के कीमत में 20 हजार रुपए और प्रीमियम हैचबैक कार बलैनो पर 10 हजार रुपए बढ़ाए हैं।
इससे पहले जुलाई महीने में कंपनी की कुल बिक्री में 12.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के मुताबिक जुलाई में कंपनी की कुल बिक्री 1,37,116 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,21,712 इकाई थी। एमएसआई ने एक बयान में कहा कि ऑल्टो और वैगन आर समेत मिनी खंड की कारों की बिक्री 7.2 प्रतिशत घटकर 35,051 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 37,752 इकाई थी। जुलाई 2016 के दौरान स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज, डिजायर और बलेनो समेत काम्पैक्ट खंड में बिक्री 4.1 प्रतिशत बढ़कर 50,362 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी महीने में 48,381 इकाई थी।
इस साल में यह दूसरी बार है जब मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के दाम में इजाफा किया हो। इससे पहले कंपनी ने जनवरी माह में कीमत बढ़ाई थी और तब भी 20 हजार रुपए तक कीमत में इजाफा किया था। उस समय कीमतों में इजाफे का कारण निर्माण में आ रहे खर्च में बढ़ोतरी को बताया था, मगर इस बार की बढ़ोतरी के पीछे का कारण बिक्री में हुआ इजाफा है। कंपनी विभिन्न कीमत के मॉडल बनाती है। इसमें हैचबैक अल्टो 900 से लेकर प्रीमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस शामिल है। जहां अल्टो की कीमत 2.45 लाख रुपए है वहीं एस-क्रॉस की कीमत 12.03 लाख रुपए है।
आपको बता दें पिछले 12 महीनों में मारुति सुजुकी 4 बार कीमतें बढ़ा चुकी है। मारुति की तर्ज पर दूसरी कंपनियां भी कार कीमतों को बढ़ानें में पीछे नहीं रहती। जनवरी में मारुति के बाद ह्यूंडई ने भी कार कीमतों में 30 हजार तक बढ़ोतरी की थी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।