scorecardresearch

Maruti Suzuki Fronx: पांच ट्रिम्स के साथ मैदान में उतरेगी मारुति फ्रोंक्स एसयूवी, जानें सभी वेरिएंट के इंजन और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल

Maruti Suzuki Fronx All Variants के मार्केट में उतरने से पहले यहां जान लीजिए कंपनी किस वेरिएंट में किस इंजन के साथ कौन से फीचर्स को दे रही है।

Maruti Suzuki । Maruti Fronx । Maruti Fronx Booking । Maruti Fronx Launch Date । Maruti Fronx All Trims
Maruti Fronx SUV को कंपनी Nexa आउटलेट के जरिए अप्रैल 2023 से बेचना शुरू करेगी। (फोटो- MARUTI SUZUKI)

Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) को पेश किया है जो कूप आधारित आधारित एसयूवी है। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया है और ग्राहक 11 हजार के टोकन अमाउंट पर इसे बुक कर सकते हैं।

Maruti Suzuki Fronx को अगर आप भी पसंद कर रहे हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यहां पढ़ें इस कार के सभी वेरिएंट के इंजन और उन वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल।

Maruti Suzuki Fronx कितने वेरिएंट के साथ लॉन्च होगी

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को कंपनी ने पांच ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है। जिसमें पहला ट्रिम सिग्मा (Sigma), दूसरा वेरिएंट डेल्टा (Delta) तीसरा वेरिएंट डेल्टा प्लस (Delta+) चौथा वेरिएंट जेटा (Zeta) और पांचवा वेरिएंट अल्फा (Alpha) है।

Maruti Fronx Engine and Transmission

मारुति फ्रोंक्स में कंपनी में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है जिसमें पहला वेरिएंट 1.0 टर्बो पेट्रोल तीन सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन हैं जो 100 एचपी की पावर और 147.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा वेरिएंट 1.2 पेट्रोल इंजन है जो चार-सिलेंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 90 एचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) में मिलने वाले इंजन के बाद आप जान लीजिए कंपनी किस ट्रिम में किस इंजन के साथ कौन से फीचर्स को देने वाली है।

Maruti Suzuki Fronx Sigma

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का पहला ट्रिम सिग्मा है जो इसका बेस वेरिएंट है। कंपनी इस ट्रिम में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दे रही है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया जाएगा।

Maruti Suzuki Fronx Sigma में ये मिलेंगे फीचर

  • हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • स्टील व्हील विद व्हील कवर
  • डुअल टोन इंटीरियर
  • फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री
  • कीलेस एंट्री एंड ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • पावर विंडो
  • 60:40 स्प्लिट रेशो वाली रियर सीट
  • टिल्ट एडजस्टमेंट फोर स्टीयरिंग
  • डुअल एयरबैग
  • हिल होल्ड असिस्ट
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • रियर डिफॉगर
  • ईएसपी

Maruti Suzuki Fronx Delta

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स डेल्टा बेस मॉडल से ऊपर वाला वेरिएंट है जिसमें कंपनी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दे रही है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

Maruti Suzuki Fronx Delta में ये दिए गए हैं फीचर

  • क्रोम गार्निश ऑन ग्रिल्स
  • टर्न इंडिकेटर ऑन विंग मिरर्स
  • रियर पार्सल ट्रे
  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
  • स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वॉयस असिस्टेंस फीचर
  • यूएसबी एंड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • ओवर द एयर अपडेट
  • 4 स्पीकर वाला साउंट सिस्टम
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स
  • स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स

Maruti Suzuki Fronx Delta+

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स डेल्टा प्लस इस एसयूवी का तीसरा ट्रिम है जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और मैनुअल वेरिएंट के साथ 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा।

Maruti Suzuki Fronx Delta+ के फीचर

  • ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल्स
  • 16 इंच के अलॉय व्हील

Maruti Suzuki Fronx Zeta

मारुति फ्रोंक्स जेटा वेरिएंट टॉप एंड मॉडल है जिसमें मिलने वाला इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।

Maruti Suzuki Fronx Zeta में मिलेंगे ये फीचर

  • रियर वाशर एंड वाइपर
  • एलईडी लाइटबार ऑन टेल गेट
  • क्रोम ट्रिम ऑन इंटीरियर डोर हैंडल
  • वायरलेस चार्जर
  • पैडल शिफ्टर्स
  • टाइल एंड टेलिस्कोपिक एडजस्टमेंट फॉर स्टीयरिंग व्हील
  • 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम
  • कलर्ड एमआई डी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • पुश बटन स्टार्ट स्टॉप
  • हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • फअरंट सेंटर आर्मरेस्ट
  • रियर एसी वेंट
  • फास्ट यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट
  • फ्रंट फुटवेल इलुमिनेशन
  • सुजुकी कनेक्टेड कार फीचर्स
  • साइड कर्टन एयरबैग
  • रियर व्यू कैमरा

Maruti Suzuki Fronx Alpha

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स अल्फा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का टॉप मॉडल है जिसमें कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।

Maruti Suzuki Fronx Alpha में मिलेंगे ये फीचर

  • 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील
  • डुअल टोन एक्सटीरियर कलर्स
  • लेदर रेप वाला स्टीयरिंग व्हील
  • क्रूज कंट्रोल
  • हेड अप डिस्प्ले
  • 360 डिग्री कैमरा

मारुति फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx ) की बिक्री अप्रैल 2023 से प्रीमियम नेक्सा आउटलेट के जरिए की जाएगी।

पढें कार-बाइक (Carbike News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 14-01-2023 at 13:44 IST
अपडेट