scorecardresearch

Maruti ने लॉन्च किया माइक्रो SUV S-Presso का नया अवतार, कंपनी दावा मिलेगी 25 kmpl की दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल

New Car launch में आज पढ़ें Maruti spresso के नए अपडेट वर्जन की पूरी डिटेल जो अब हो गई है पहले से ज्यादा पावरफुल।

New Car Launch । s presso 2022 । New Maruti s presso । s presso 2022 Facelift । car Bike News
New Maruti s presso 2022 हो गई है लॉन्च, जानें क्या है इसमे फीचर्स और क्या मिलेगी माइलेज। (फोटो- MARUTI SUZUKI)

मारुति सुजुकी इस साल अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही है लेकिन इसके साथ ही कंपनी अपनी मौजूदा कारों के अपडेट वर्जन भी लॉन्च कर रही है जिसमें मारुति एस्प्रेसो का नया नाम जुड़ गया है।

कंपनी ने इस माइक्रो एसयूवी मारुति एस्प्रेसो का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। मारुति एस्प्रेसो से पहले कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक कार, बलेनो, सिलेरियो, वैगनआर, एक्सएल 6 और मारुति अर्टिगा को अपडेट करके उनका नया अवतार लॉन्च कर चुकी है।

मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी के इंजन को अपडेट करते हुए बाजार में उतारा है इसके अलावा कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा है लेकिन इसके डिजाइन में कंपनी ने किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।

कंपनी ने मारुति एस्प्रेसो को 4.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 5.99 लाख रुपये हो जाती है।

मारुति एस्प्रेसो को कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है जिनकी कीमत इस प्रकार हैं। मारुति एस्प्रेसो के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 4.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम), एलएक्सआई वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम), वीएक्सआई एमटी वेरिएंट की कीमत 5.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और वीएक्सआई प्लस की कीमत 4.49 लाख रुपये है।

इसके अलावा इसके वीएक्सआई (ओ) (एजीएस) की शुरुआती कीमत 5.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और इसके वीएक्सआई प्लस (ओ) एजीएस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

नई मारुति एस्प्रेसो के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें K-Series का 1.0 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया है। डुअल वीवीटी के साथ कंपनी ने इस इंजन में आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी को भी दिया है।

यह इंजन 65 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और ऑटो शिफ्ट गियर ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

नई मारुति एस्प्रेसो की माइलेज को लेकर कंपनी दावा है कि ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर 24.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और ऑटो गियर शिफ्ट यानी एजीएस ट्रांसमिशन पर 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो, कीलेस एंट्री, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को जारी रखा गया है जिसके साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट जैसे नए फीचर्स को जोड़ा गया है।

पढें कार-बाइक (Carbike News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 18-07-2022 at 14:32 IST
अपडेट