Best Mileage Car CNG का दावा करने वाली तमाम कार हैचबैक सेगमेंट में मौजूद हैं जो कम कीमत में आकर्षक फीचर्स और डिजाइन के साथ मिल जाती हैं। माइलेज वाली इन कारों में से एक है मारुति ऑल्टो 800 CNG (Maruti Alto 800 CNG) जो इस देश की सबसे कम कीमत वाली सीएनजी कार है।
Maruti Alto 800 CNG को अगर आप पसंद करते हैं या इसे खरीदना चाहते हैं तो यहां इस कार की कीमत, माइलेज और फीचर्स के साथ जान लीजिए इस कार को खरीदने के कैश पेमेंट मोड और फाइनेंस प्लान की जानकारी।
Maruti Alto 800 CNG Price
मारुति सुजुकी ने इस कार के बेस वेरिएंट में सीएनजी किट का विकल्प दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 5,03,000 रुपये है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 52 हजार रुपये बढ़कर 5,55,187 रुपये हो जाती है।
Maruti Alto 800 CNG Finance Plan
अगर आप मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी को कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 5.5 लाख रुपये होने चाहिए वरना आप इसे 62 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 62 हजार रुपये डाउन पेमेंट के लिए हैं तो इसके लिए आपको बैंक से 4,93,187 रुपये का लोन मिल जाएगा। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा। लोन जारी होने के बाद आपको अगले पांच साल तक हर महीने 10,430 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
मारुति ऑल्टो 800 CNG (Maruti Alto 800 CNG) पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के साथ अब आप इस कार के इंजन, माइलेज और फीचर्स को भी जान लीजिए।
Maruti Alto 800 LXI CNG Engine and Transmission
मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी में 796 सीसी का तीन सिलेंडर वाला इंजन लगाया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है। यह इंजन 40.36 पीएस की पावर और 60 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Maruti Alto 800 LXI CNG Mileage
मारुति सुजुकी दावा करती है कि इस सीएनजी कार की माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।