Mahindra Scorpio से लेकर EcoSport तक, इन SUV पर मिल रहा है 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
देश में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही इस सेग्मेंट में प्रतिद्वंदिता भी बढ़ रही है। इस महीने कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने एसयूवी पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं।

भारतीय बाजार में एसयूवी वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। पावरफुल इंजन, बेहतरीन स्पेश और अपनी खास उपयोगिता के चलते लोग सिडान कारों के बजाय स्पोर्ट यूटिलिटी वाहनों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। यदि आप भी एक एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सबसे शानदार मौका है। इस महीने Mahindra Scorpio से लेकर EcoSport जैसे एसयूवी पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। तो आइये जानते हैं किन एसयूवी पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट —
Ford Ecosport: फोर्ड अपनी लोकप्रिय एसयूवी इकोस्पोर्ट की खरीद पर पूरे 45,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 30,000 रुपये का कैशबैक और 15,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। इतना ही नहीं कॉर्पोरेट खरीदारों को इस एसयूवी के साथ 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जाएगी।
Mahindra TUV300: महिंद्रा की शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी TUV300 की खरीद पर आप 78,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। जिसमें 63,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इस एसयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। हाल ही में कंपनी ने इसे अपडेट कर के बाजार में उतारा है।
Renault Captur: रेनाल्ट कैप्चर की खरीद पर कंपनी पूरे 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा इसके साथ 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। इस SUV में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन प्रयोग किया है। इसका डीजल वैरिएंट 20.37 किलोमीटर प्रतिलीटर और पेट्रोल वैरिएंट 13.87 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है।
Mahindra Scorpio: महिंद्रा की शानदार एसयूवी स्कॉर्पियो की खरीद पर आप पूरे 60,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। जिसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। कंपनी ने इस एसयूवी को पहली बार 2002 में लांच किया था लेकिन आज भी ये बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है।
Honda BR-V: इस महीने सबसे बड़ा डिस्काउंट होंडा की BR-V पर मिल रहा है। कंपनी इसकी खरीद पर पूरे 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। जिसमें पहले साल का इंश्योरेंस, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 16,000 रुपये के एक्सेसरीज शामिल हैं। हालांकि Honda BR-V देश में उतनी मशहूर नहीं हो पाई लेकिन ये एक स्टायलिश एसयूवी है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।