नए रंग-रूप में महिंद्रा ने लॉन्च की KUV100 Anniversary Edition, जानिए क्या हुआ बदलाव
हाल ही में कार की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। पहले जहां हर महीने औसतन 5000 यूनिट बिक रही थीं, वहीं अब यह आंकड़ा 2000 पर आ गया था

घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने पिछले साल KUV100 कार लॉन्च की थी और इस यूनीक माइक्रो एसयूबी कार की अच्छी खासी सेल भी हुई। कंपनी ने इस कार के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट पेश किए थे। हालांकि हाल ही में कार की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है। पहले जहां हर महीने औसतन 5000 यूनिट बिक रही थीं, वहीं अब यह आंकड़ा 2000 पर आ गया था। ऐसे में लोगों में फिर से KUV100 के प्रति उत्साह पैदा करने के लिए कंपनी ने इस कार की पहली एनिवर्सरी पर KUV100 Anniversary Edition पेश किया है। कंपनी ने इसे हाल ही में आई मारुति सुजुकी इग्निस के मुकाबले पर उतारा।
क्या हुए बदलाव: नई केयूवी100 के एनिवर्सरी एडिशन में डुअल टोन कलर दिया है। कार की छत ब्लैक कलर की है, वही बॉडी कलर रेड और सिल्वर विकल्प में है। आपको बता दें कि डुअल टोन कलर मारुति सुजुकी विटारा ब्रीजा से प्रचलन में आया है। मारुति सुजुकी ने हाल ही में आई इग्निस में भी यह कलर रखे हैं। KUV100 एनिवर्सरी एडिशन में व्हील का साइज भी बढ़ाया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल में 14 इंच व्हील था वहीं इस मॉडल में 15 इंच व्हील दिया गया है। कार में ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। हालांकि इसमें variable seating में कोई बदलाव नहीं किया गया।
KUV100 के फीचर्स: महिंद्रा केयूवी100 पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में आती है। पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 82 एचपी पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप और 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। डीजल इंजन की बात करें तो 1.2 लीटर turbocharged इंजन लगा है जो 77 एचपी पावर और 190 एनएम टॉर्क पैदा करता है। डीजल इंजन भी 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। TUV300 की तरह मंहिद्रा की केयूवी100 कार ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन में नहीं आती। कार के पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 18.15 kmpl है, वहीं कंपनी के मुताबिक डीजल वैरिएंट 25.32 kmpl का माइलेज देती है। कंपनी ने हालांकि एनिवर्सरी एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।