कार निर्माता कंपनियां मई महीने में अपनी नई कारों को लॉन्च करने के अलावा अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट और स्कीम भी निकाल रही हैं। मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर्स के बाद अब महिंद्रा ने अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट की घोषणा की है जिसमें कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं।
अगर आप भी महिंद्रा की किसी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले यहां जान सकते हैं कि कंपनी अपनी किस कार पर कितना डिस्काउंट दे रही है।
Mahindra Bolero: महिंद्रा बोलेरो कंपनी की वो एसयूवी है जिसे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप इस एसयूवी को खरीदते हैं तो मई 2022 में इसे खरीदने पर आपको 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा जिसके साथ छह हजार रुपये के अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे।
Mahindra Scorpio: महिंद्रा स्कॉर्पियो अपने सेगमेंट के साथ साथ अपनी कंपनी की भी एक पॉपुलर एसयूवी है जिसे मई 2022 में खरीदने पर आपको 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी 13,320 रुपये तक के अन्य लाभ की पेशकश भी कर रही है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Mahindra KUV100NXT: महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी एक माइक्रो एसयूवी है जिसे इसके डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। अगर आप मई 2022 में इस एसयूवी को खरीदते हैं तो इसपर 14,190 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है जिसके साथ 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Mahindra XUV300: महिंद्रा एक्सयूवी300 को कंपनी ने हाल ही में नए अपडेट नए फीचर्स और नए डिजाइन के साथ दोबारा मार्केट में उतारा है। अगर आप इस एसयूवी को मई 2022 में खरीदते हैं तो आपको 7581 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इस कैश डिस्काउंट के साथ 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और चार हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी पर 10 हजार रुपये के अतिरिक्त लाभ की पेशकश भी कर रही है। महिंद्रा एक्सयूवी300 पर मिलने वाले सभी डिस्काउंट को जोड़ा जाए तो ये 46,581 रुपये बनता है।