नई Mahindra Bolero का कौन-सा वैरिएंट आपके बजट में होगा फिट, जानें 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में मौजूद इस कार की डिटेल!
BS6 Mahindra Bolero में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त mHawk डीजल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 75 bhp की पावर और 210 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

Mahindra Bolero Variants Explained: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में अपनी प्रसिद्व कार Bolero को बीएस6 अवतार में पेश किया है। BS6 Bolero को कंपनी ने तीन वैरिएंट B4, B6 और B6 (O) में लॉन्च किया है। जिसमें B4 वैरिएंट की कीमत 7.98 लाख रुपये, B6 वैरिएंट की कीमत 8.64 लाख रुपये और B6 (O) वैरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपये तय की गई है। फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं, कि इस कार का कौन-सा वैरिएंट खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है
Mahindra Bolero B4: यह महिद्रा बोलेरो का बेस वर्जन है, और इसमें ब्लैक ओआरवीएम, सिल्वर ग्रिल, साइड क्लैडिंग, फ्लिप की, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, विनाइल अपहोल्स्ट्री, पावर स्टीयरिंग के साथ-साथ सात सीटों का विकल्प दिया गया है, और इस वैरिएंट की कीमत 7.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।
Mahindra Bolero B6: यह इस कार का मिड वैरिएंट है, इसमें बॉडी कलर्ड ORVMs, क्रोम बेज़ल ग्रिल, डेकल्स, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पावर विंडो, म्यूजिक सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट मैप पॉकेट्स, कीलेस एंट्री और 12v चार्जिंग सॉकेट जैसे विकल्प दिए गए है। बता दें, इसकी कीमत 8.64 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।
Mahindra Bolero B6(O): यह इस कार का टॉप वैरिएंट है, इसमें फीचर्स के तौर पर रियर वॉशर-वाइपर, डोर ओपन वार्निंग, डिस्टेंस-टू-वे, गियर इंडिकेटर के साथ सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी दिया गया है। Mahindra Bolero B6 (O) की कीमत 8.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली तय की गई है।
इंजन विकल्प: नई BS6 Mahindra Bolero में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त mHawk डीजल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 75 bhp की पावर और 210 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। इस एसयूवी में कंपनी ने 60 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है।