Mahindra Bolero को खूब खरीद रहे हैं लोग! बिक्री में 37% का इजाफा, बनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ी
Mahindra Bolero शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में खूब पसंद की जाती है। दमदार इंजन क्षमता और बेहतर स्पेस के साथ ही अपने उपयोगिता के चलते लोग इस एमपीवी को खूब पसंद करते हैं। इसकी कीमत 8.0 लाख रुपये से लेकर 9.01 लाख रुपये के बीच है।

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra की मशहूर एमपीवी Bolero ने इस कोरोना काल में भी बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। इस एसयूवी ने बिक्री के मामले में Mahindra Scorpio को भी पछाड़ दिया है। इसी के साथ यह एमपीवी कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में बेची जाने वाली बेस्ट सेलिंग व्हीकल बन गई है।
कंपनी द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते अगस्त महीने में Mahindra Bolero के कुल 5487 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी अगस्त महीने के मुकाबले 37% ज्यादा है। पिछले साल के अगस्त महीने में कंपनी ने महज 3,993 यूनिट्स बोलेरो की बिक्री की थी। इस गाड़ी की बिक्री की अहमियत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि नई Bolero का योगदान कंपनी के कुल बिक्री में 40 प्रतिशत का है।
वहीं Mahindra Scorpio कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली गाड़ी बनी है। कंपनी ने बीते अगस्त महीने में इस एसयूवी के 3327 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मुकाबले 16 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल के अगस्त महीने में कंपनी ने इस एसयूवी के महज 2862 यूनिट्स की बिक्री की थी। हालांकि कंपनी ने हाल ही में स्कॉर्पियो को नए BS6 इंजन के साथ पेश किया है।
इसके अलावां XUV300 कंपनी की तरफ से तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली गाड़ी रही है। कंपनी ने अगस्त महीने में इस एसयूवी के 2990 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अगस्त महीने के मुकाबले 18% ज्यादा है। पिछले साल के अगस्त महीने में कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 2532 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं चौथे पायदान पर XUV 500 और पांचवे स्थान पर कंपनी की इकलौती एमपीवी Marazzo रही है।