Electric Scooter Buying Guide: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सबसे लंबी रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बड़ी संख्या में मौजूद हैं। जिमसें हम बात कर रहे हैं लोहिया ओमा स्टार (Lohia Oma Star) के बारे में, जो कम बजट में लंबी रेंज का दावा करता है।
Lohia Oma Star Electric Scooter की कंप्लीट डिटेल में आज हम बता रहे हैं इसकी कीमत, रेंज, बैटरी पैक, टॉप स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम सहित हर छोटी बड़ी डिटेल।
Lohia Oma Star कीमत कितनी है
लोहिया ओमा स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम, कीमत 41,444 रुपये है। स्कूटर की यह कीमत ऑन रोड होने के बाद 46,082 रुपये हो जाती है।
Lohia Oma Star बैटरी कैसी है
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48V, 20Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी के साथ 250W पावर वाली BLDC इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
Lohia Oma Star सिंगल चार्ज पर कितना चलता है
राइडिंग रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 60 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देता है और रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है।
Lohia Oma Star ब्रेकिंग सिस्टम कैसा है
लोहिआ ओमा स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। साथ में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को दिया गया है।
Lohia Oma Star के फीचर्स क्या हैं
लोहिया ओमा में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, पास स्विच, हैलोजन हेडलाइट, बल्ब वाली टेल लाइट, बल्ब वाले टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।