Auto Expo 2023 में लगातार पेश होती इलेक्ट्रिक कारों के बीच लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेक्सस (Lexus) ने अपनी नई एसयूवी लेक्सस आरएस (Lexus RX) को पेश कर दिया है जिस कंपनी ने हाइटेक सेफ्टी फीचर्स के अलावा तमाम नए अपडेट से लैस किया है। कंपनी के मुताबिक, ये 5th जनरेशन कार है जिसमें एकदम नया 3.0 सेफ्टी सिस्टम इस्तेमाल किया गया है।
Lexus RX के कितने हैं वेरिएंट
लेक्सस ने इस लग्जरी कार को दो वेरिएंट में पेश किया है जिसमें पहला वेरिएंट लेक्सस आरएक्स 350 एच (Lexus RX 350H) और दूसरा वेरिएंट लेक्सस आरएक्स 500 एच एफ ( Lexus RX 500h F) है जो कि इसका स्पोर्ट परफॉर्मेंस मॉडल है।
Lexus RX कब होगी लॉन्च
ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में अनवील करने के बाद कंपनी इसे फरवरी या मार्च के दौरान बाजार में लॉन्च कर सकती है जिसके साथ जिसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू होने की उम्मीद है। मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस लग्जरी कार की प्री बुकिंग विंडो फरवरी में ही ओपन कर सकती है।
Lexus RX Engine and Transmission
लेक्सन ने दोनों वेरिएंट में अलग अलग इंजन को दिया है जिसमें लेक्सस आरएक्स 350 एच (Lexus RX 350H) में 2.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है जिसके साथ स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम को लगाया गया है। यह इंजन 247 एचपी की अधिकतम पावर पैदा कर सकता है। इस वेरिएंट में कंपनी ने 4X2 व्हील ड्राइव और 4X4 व्हील ड्राइव का विकल्प दिया है। कंपनी दावा करती है कि 4X4 व्हील ड्राइव के दौरान ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को महज 7.9 सेकंड में हासिल कर सकती है।
क्सस आरएक्स 500 एच एफ ( Lexus RX 500h F) में कंपनी ने 2.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को दिया है जिसके साथ सिर्फ 4X4 व्हील ड्राइव ही दिया गया है। इस वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पहले वेरिएंट से ज्यादा तेज है और मात्र 6.2 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया है।
Lexus RX में फीचर्स क्या मिलेंगे
लेक्सस ने इस लग्जरी कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 14.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एडवांस पार्किंग असिस्ट, हेड अप डिस्प्ले, स्मार्ट ड्राइवर असिस्ट, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, ट्रैफिक जाम असिस्ट, डिजिटल रियर व्यू मिरर, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Lexus RX में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स
2023 Lexus RX में कंपनी ने लेटेस्ट सेफ्टी सिस्टम 3.0 सुइट दिया है जिसकी खासियत है कि ये सामने आने वाले पैदल यात्री, मोटरसाइकिल सवार और चौराहे पर अचानक वाहनों के सामने आने पर ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक लगाता है। इसके अलावा स्टीयरिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर, कर्व स्पीड मैनेजमेंट, ऑल स्पीड एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, बैक अप पार्किंग असिस्ट और फ्रंट पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।