प्रीमियम बाइक निर्माता केटीएम ने अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक केटीएम आरसी 390 का अपडेट वर्जन 2022 केटीएम आरसी 390 लॉन्च कर दिया है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस 2022 केटीएम आरसी 390 की बुकिंग प्रोसेस को भी शुरू कर दिया है जिसके बाद ग्राहक पूरे भारत में केटीएम डीलरशिप पर जाकर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाइक की बुकिंग कर सकते हैं।
2022 KTM RC 390 Price: कंपनी ने इस 2022 केटीएम आरसी 390 को 3,13,992 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।
कंपनी ने इस केटीएम आरसी 390 को 2014 में भारत की घरेलू मार्केट में लॉन्च किया था। जिसके बाद अब इस बाइक के 2022 मॉडल को कंपनी ने नए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया है।
बाइक को पहले से ज्यादा स्पोर्टी बनाते हुए कंपनी ने इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, लीन एंगल सेंसेटिव कॉर्नरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और सुपर मोटो जैसे फीचर्स को जोड़ा है।
2022 KTM RC 390 Engine and Power: बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 373 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित डीओएचसी इंजन है।
यह इंजन 43.5 बीएचपी की पावर और 37 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ पावर असिस्टेड एंटी होपिंग स्लिपर क्लच वाला 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Upcoming Bikes India 2022: क्रूजर से लेकर स्पोर्ट्स तक भारत में बहुत जल्द लॉन्च होंगी ये बाइक, पढ़ें पूरी डिटेल)
2022 KTM RC 390 Features: फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस स्पोर्ट्स बाइक में हाइट एडजेस्टेबल हैंडलबार, ट्रैक्शन कंट्रोल, लीन एंगल सेंसिटिव कॉर्नरिंग एबीएस, क्विक शिफ्टर, 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक, सुपरमोटो मोड, डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, केटीएम माइ राइड के फीचर वाला टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दे रही है।
(ये भी पढ़ें– Hero Xtreme 200S vs Suzuki Gixxer SF: स्पीड, स्टाइल और कीमत में कौन है ज्यादा किफायती स्पोर्ट्स बाइक, पढ़ें कंपेयर रिपोर्ट)
2022 KTM RC 390 Suspension: बाइक के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में डब्ल्यूपी एपेक्स अपसाइड डाउन फ्रंट सस्पेंशन दिया है और रियर साइड में डब्ल्यूपी एपेक्स एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन को लगाया है।
2022 KTM RC 390 Braking System: बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में 320 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 280 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।
2022 KTM RC 390 Rivals: 2022 केटीएम आरसी 390 का मुकाबला इस सेगमेंट की दो पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक टीवीएस अपाचे आरआर 310 और कावासाकी निंजा 300 के साथ होगा।