KTM 890 Adventure को सितंबर 2022 में अपडेट करने के बाद कंपनी ने इसका नया वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसे केटीएम 890 एडवेंचर 2023 ( KTM 890 Adventure 2023) नाम दिया गया है।
केटीएम 890 एडवेंचर 2023 ( KTM 890 Adventure 2023) को कंपनी ने कुछ हल्के अपडेट के साथ दोबारा पेश किया है जिसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ फीचर्स को अपडेट किया गया है। अगर आप भी Off Road Bikes को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इसकी कंप्लीट डिटेल।
केटीएम 890 एडवेंचर 2023 ( KTM 890 Adventure 2023) के बॉडी डिजाइन में किए गए अपडेट की बात करें तो इसके फ्रंट में कंपनी ने हेडलाइट और विंड स्क्रीन के डिजाइन को बदला है और उसकी पोजीशन में बदलाव करते हुए इसे और ऊपर की तरफ फिक्स किया गया है। इसके अलावा ऑफ रोड बाइकिंग के दौरान सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने नया अलॉय गार्ड लगाया है जो इंजन के साथ फ्यूल टैंक को भी सुरक्षित रखेगा।
KTM 890 Adventure 2023 में केटीएम की तरफ से दिए गए फीचर्स बात करें तो इसमें पहले से बड़ा टीएफटी दिया या है जिसका साइज 5 इंच है। इस बड़ी टीएफटी के जरिए राइडर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।
KTM 890 Adventure 2023 में कंपनी ने जो इंजन दिया है उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है यह इंजन मौजूदा मॉडल वाला ही है। यह 889 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन है जो 103 बीएचपी की पावर और 100 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
KTM 890 Adventure 2023 Price की बात करें तो केटीएम ने अभी तक इस बाइक की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक को 10 से 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतार सकती है।
KTM 890 Adventure 2023 में किए गए दूसरे बदलावों की बात करें तो इसमें अपडेट एबीएस सिस्टम को दिया गया है जो सलेक्टेड राइड मोड के साथ अपने आप अलाइन होकर बेहतर तरीके से काम करता है।
कंपनी ने ऑफ रोड बाइकिंग को और बेहतर बनाने के लिए इस KTM 890 Adventure 2023 में Pirelli Scorpion Rally STR टायर्स को लगाया है स्पेशली ऑफ रोड बाइकिंग को ध्यान में रखते हुए बनाए जाते हैं।
KTM 890 Adventure 2023 की इंडियन मार्केट में हुई एंट्री, जानें क्या हैं नए अपडेट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन