scorecardresearch

Oki 90 और Ola s1 को टक्कर देने मैदान में उतरा Komaki DT 3000, जानें रेंज ले लेकर कीमत तक पूरी डिटेल

New Electric Scooter Launch में पढ़ें लंबी रेंज का दावा करने वाले Komaki DT 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल।

New Electric Scooter Launch। Komaki DT 3000 । Electric Scooter
Komaki DT 3000 जानें क्या है इसकी इसकी रेंज, कीमत और फीचर पढ़ें पूरी डिटेल। (सांकेतिक फोटो- KOMAKI)

देश का इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। इसमें नया नाम जुड़ गया है इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी कोमाकी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर डीटी 3000 का जिसे कंपनी ने भारत के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है।

लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के सभी कोमाकी डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,15,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की है।

कोमाकी कंपनी का ये तीसरा हाई स्पीड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर है कंपनी इससे पहले वेनिस और रेंजर नाम से हाई स्पीड स्कूटर और बाइक मार्केट में उतार चुकी है और इन दोनों उत्पादों को मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स हासिल हुआ है।

Komaki DT3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 72 V, 52 AH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 3000 वाट की बीएलडीसी मोटर को जोड़ा गया है।

कोमाकी डीटी 3000 की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 180 से लेकर 220 किलोमीटर तक की रेंज देता है जिसके साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

(यह भी पढ़ेंOkinawa Okhi90 हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा 160km, जानिए कीमत और फीचर्स)

हालांकि कोमाकी इलेक्ट्रिक ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर डीटी 3000 की तस्वीर जारी नहीं की है लेकिन अगर आप इसे देखना चाहते हैं या खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी कोमाकी डीलरशिप पर जाकर इसे देखकर खरीद सकते हैं।

(यह भी पढ़ेंसिंगल चार्ज में 200 km की रेंज का दावा, जानें इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

कंपनी के मुताबिक, इस स्कूटर में हाई क्वालिटी पेटेंट लिथियम आयन बैटरी और बीएलडीसी मोटर के साथ 12 से ज्यादा आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं जो सफर को आसान बनाती हैं।

इसके अलावा कंपनी के दो हाई स्पीड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भी आपके लिए कम बजट में अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं जो लंबी रेंज के साथ हाइटेक फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन देते हैं।

लॉन्च होने के बाद इस कोमाकी डीटी 3000 का मुकाबला, ओकिनावा ओकी 90, ओला एस1, सिंपल वन, एथर 450 एक्स जैसे लंबी रेंज वाले स्कूटर के साथ होना तय माना जा रहा है।

Bike Finance Plan । Honda Shine । Honda

पढें कार-बाइक (Carbike News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2022 at 13:15 IST
अपडेट