Kia Motors की 5 गाड़ियां कार सेक्टर में मौजूद हैं जिसमें एसयूवी से लेकर एमपीवी तक शामिल हैं और उनमें से एक है किआ सोनेट (Kia Sonet)जो अपने सेगमेंट की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है और अपने डिजाइन और फीचर्स के चलते सफलता हासिल कर रही है।
यहां हम बात कर रहे हैं किआ सोनेट (Kia Sonet) के बेस मॉडल के बारे में जिसकी आप फुल डिटेल जानने के साथ साथ जानेंगे उन प्लान की डिटेल जिसमें ये एसयूवी बहुत आसान तरीके से खरीदी जा सकती है।
Kia Sonet Base Model Price
किआ सोनेट के बेस मॉडल की कीमत 7,49,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 8,42.568 रुपये हो जाती है।
Kia Sonet Base Model Finance Plan
किआ सोनेट (Kia Sonet) को कैश पेमेंट में खरीदने के लिए आपको 8.42 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी मगर यहां बताए गए प्लान के जरिए आप इस एसयूवी को 80 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।
अगर आपके पास 80 हजार रुपये हैं और आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इसके लिए 7,62,568 रुपये का लोन दे सकता है। इस लोन पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
लोन प्रोसेस में आपको 80 हजार रुपये किआ सोनेट (Kia Sonet) एसयूवी की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित की गई अवधि (5 साल) के दौरान हर महीने 16,127 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
किआ सोनेट (Kia Sonet) को खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जानने के बाद आप जान लीजिए इस एसयूवी की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल है इसका इंजन, फीचर्स और माइलेज।
Kia Sonet Base Model Engine and Transmission
किआ सोनेट में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है जो 81.86 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Kia Sonet Base Model mileage
माइलेज को लेकर दावा किया गया है कि ये एसयूवी 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
Kia Sonet Base Model Features
किया सोनेट में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।