Kia Motors ने साल के पहले महीने में ही अपनी कारों की कीमत में इजाफा किया है जिसके बाद कंपनी की कारों को खरीदने के लिए ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक ज्यादा देने होंगे। अगर आप भी किया मोटर्स की किसी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कंपनी ने किस कार की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की है।
KIA EV 6 Price Hike
किया मोटर्स ने जिस मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा किया है वो है किआ ईवी 6 (Kia EV6) जिसके GT Line और GT Line AWD टॉप मॉडल को खरीदना 1 लाख रुपये तक महंगा हो चुका है। किआ ईवी6 की शुरुआती कीमत 60.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में जाने पर 65.95 लाख रुपये हो जाती है।
KIA Seltos Price Hike
किआ सेल्टोस एसयूवी अपने सेगमेंट की पॉपुलर एसयूवी में गिनी जाती है जिसकी कीमत में कंपनी ने 50 हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। ये 50 हजार रुपये की बढ़ोतरी इस कार के डीजल इंजन वेरिएंट पर लागू होगी। किया सेल्टोस के पेट्रोल इंजन वेरिएंट पर कंपनी ने 20 हजार रुपये बढ़ाए हैं तो इसके टर्बो पेट्रोल इंजन वेरिएंट की कीमत में 40 हजार रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया है। किया सेल्टोस की कीमत 10.69 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में जाने पर 19.15 लाख रुपये हो जाती है। यह कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।
KIA Sonet Price Hike
किआ सोनेट एसयूवी को खरीदने के लिए ग्राहक को 20 से लेकर 40 हजार रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। कंपनी ने किया के 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वेरिएंट पर 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 25 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। बात करें किया सोनेट डीजल वेरिएंट की तो इसकी कीमत में कंपनी ने 40 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है।
किया सोनेट की कीमत बढ़ने के बाद इसकी कीमत 7.69 लाख रुपये से लेकर 14.39 लाख रुपये हो चुकी है। यह कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Kia Carens Price hike
किआ मोटर्स ने अपनी इकलौती एमपीवी किआ कैरेंस की कीमत में 20 से लेकर 45 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। किआ कैरेंस के तीन इंजन वेरिएंट मौजूद हैं जिसमें इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट पर 20 हजार रुपये, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पर 25 हजार रुपये और डीजल इंजन वेरिएंट पर 45 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
कीमत बढ़ने के बाद किआ कैरेंस की नई शुरुआती कीमत 10.20 लाख रुपये से शुरू होकर 18.45 लाख रुपये हो चुकी है। यह कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।