Kia Concept EV9 को किया इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश कर दिया है लेकिन इससे पहले किआ मोटर्स इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉस एंजलिस मोटर शो 2021 में अनवील कर चुकी है। किआ ईवी 9 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी 2023 के आखिरी महीने तक ग्लोबली लॉन्च कर सकती है। भारत में कंपनी की ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी इससे पहले कंपनी किआ ईवी6 (Kia EV6) को मार्केट में उतार चुकी है।
किआ मोटर्स ने इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को पेश करने के साथ ही इसके बैटरी पैक, ड्राइविंग रेंज, फीचर्स और डायमेंशन की डिटेल जारी कर दी है जिसे आप यहां सिर्फ 2 मिनट में पढ़ सकते हैं।
Kia EV9 Concept electric SUV Battery and Power
किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी ने 77.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 350 kW के अलावा नेक्स्ट जनरेशन अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दे रही है। कंपनी का दावा है कि इस अल्ट्रा फास्ट चार्जर से इस बैटरी को 20 से 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
Kia EV9 Concept electric SUV Range
किआ ईवी9 की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 483 किलोमीटर की रेंज देती है।
Kia EV9 Concept electric SUV Dimension
किआ ईवी9 के डायमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी की लंबाई 4,929 एमएम, चौड़ाई 2,055 एमएम और ऊंचाई 1,790 एमएम रखी है। जिसके साथ 3,099 एमएम लंबा व्हीलबेस दिया गया है।
Kia EV9 Concept electric SUV Design
किआ मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी का डिजाइन एक बड़ी एसयूवी के जैसा रखा है जो रेंज रोवर की तरह दिखाई पड़ता है। इसके फ्रंट में कंपनी ने टाइगर फेस वाली फ्रंट ग्रिल को दिखाया है। किआ ने इस एसयूवी के रूफ में रिट्रेक्टेबल रूफ रेल्स को लगाया है। इसकी खासियत ये है कि इस्तेमाल न होने पर ये रूफ रेल्स अपने आप इस एसयूवी की छत के अंदर की तरफ बंद हो जाती है और इस्तेमाल करने के लिए इसे सिर्फ एक बटन दबाकर ओपन किया जा सकता है। इसके अलावा एक बड़ा अपडेट जो इस एसयूवी में किया गया है जो है कैमरा मॉनिटरिंग सिस्टम जिसे विंग मिरर के जगह पर रिप्लेस किया गया है।