Hyundai Venue से लेकर Maruti Brezza तक, ये हैं देश की टॉप 3 सबसे सस्ती SUV! शुरुआती कीमत महज 6.7 लाख रुपये
Hyundai Venue पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया है। इसके अलावां Maruti Brezza सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है।

Cheapest Compact SUV In India: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट के वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। आकर्षक लुक, बेहतर स्पेस और शानदार माइलेज के चलते लोग इन वाहनों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आज के समय में बाजार में कई कॉम्पैक्ट एसयूवी मौजूद है, जिनमें से आप किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में देश में मौजूद उन टॉप 3 सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV के बारे में बताएंगे, जो कम कीमत के साथ बेहतर माइलेज भी देते हैं।
1)- Mahindra XUV300: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की यह मशहूर कॉम्पैक्ट SUV अपने खास लुक के साथ ही बेहतरीन फीचर्स के लिए भी जानी जाती है। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीज़ल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का बीएस6 इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 116पीएस की पावर और 300एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
मिलते हैं यह फीचर्स: इस एसयूवी में कंपनी ने कई बेहरीन फीचर्स को शामिल किया है, इसमें 7 एयरबैग, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और हीटेड आउटसाइड रियरव्यू मिरर, 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, रिवर्स कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एलईडी टेललैंप, डे-टाइम रनिंग लैंप और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 7.95 लाख रुपये से लेकर 12.30 लाख रुपये तक है। यह एसयूवी कुल चार वैरिएंट में उपलब्ध है। इसका पेट्रोल वर्जन 17 किलोमीटर और डीजल वर्जन 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है।
2)- Maruti Brezza: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की यह एसयूवी पहले डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध थी। लेकिन अब यह एसयूवी केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में आती है। इसमें कंपनी ने 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 105 PS की पावर और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी कुल चार वैरिएंट में उपलब्ध है।
मिलते हैं यह फीचर्स: इस एसयूवी में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया है। इसमें ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स ड्यूल फंक्शनल एलईडी डीआरएल्स के साथ, एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 7.34 लाख रुपये से लेकर 11.4 लाख रुपये के बीच है। यह एसयूवी कुल चार वैरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध है। सामान्य तौर पर यह एसयूवी 18 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।
3)- Hyundai Venue: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की बेहतरीन कॉम्पैक्ट एसयूवी अपने सेग्मेंट की सबसे सस्ती एसयूवी है। यह एसयूवी दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके एक वैरिएंट में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है जो कि 120 PS की पावर और 172 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वैरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 83 PS की पावर और 115 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 100 PS की पावर और 240 NM का टॉर्क जेनरेट करता है।
मिलते हैं यह फीचर्स: जहां तक फीचर्स की बात है तो यह एसयूवी अपने सेग्मेंट में सबसे एडवांस फीचर्स से लैस है। इसमें कंपनी की नई अत्याधुनिक ब्लूलिंक तकनीक को शामिल किया गया है जो कि कार को कनेक्टिविटी सिस्टम प्रदान करता है। इसके अलावां इस कार में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलैस मोबाइल चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं। इस कार की कीमत 6.7 लाख रुपये से लेकर 11.4 लाख रुपये के बीच है। इस SUV का पेट्रोल वर्जन 17 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल वर्जन सेग्मेंट में सबसे ज्यादा 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।