Hyundai Santro BS6 जल्द होगी लॉन्च, कीमत में हो सकती 10,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी
वर्तमान में Hyundai Santro भारत में 4 वैरिएंट Executive, Magna, Sportz और Asta में उपलब्ध है। जिसके सिर्फ Magna और Sportz में सीएनजी का विकल्प मिलता है।

Hyundai Santro BS6 : दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai भारत में अपनी एंट्री लेवल की हैचबैक कार Santro को BS6 कम्लाइंट कर जल्द लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इस कार में कंपनी 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराती है, जो 69Ps की पावर के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी के साथ आता है। हालांकि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा सामने आई जानकारी के मुताबिक नए BS6 वर्जन को मैन्युअल और एएमटी दोनों के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
नए इंजन की पावर में फिलहाल किसी तरह के बदलाव की कोई खबर सामने नहीं आई है। वहीं इसके CNG वैरिएंट को लेकर भी अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। वर्तमान में सैंट्रो भारत में 4 वैरिएंट Executive, Magna, Sportz और Asta में उपलब्ध है। जिसके सिर्फ Magna और Sportz में सीएनजी का विकल्प मिलता है।
कीमत की बात की जाए, तो फिलहाल इस कार की कीमत 4.30 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं BS6 कंम्पलाइंट होने के बाद कीमत 10 हजार रुपये तक बढ़ाई जा सकती है बता दें, हाल ही में Hyundai ने भारतीय बाजार में त्योहारी सीजन पर Santro के नए एनिवर्सरी एडिशन को लांच किया है। जिसके मैनुअल वैरिएंट की कीमत 5.12 लाख रुपये, जबकि ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 5.75 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस नए Anniversary Edition में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। जो कि इसे मौजूदा मॉडल से कुछ हद तक अलग बनाते हैं।
Hyundai Santro ने NCAP टेस्टिंग के दौरान व्यस्कों के लिए 17 प्वाइंट्स में से 6.74 प्वाइंट्स मिले हैं। वहीं बच्चों की सुरक्षा की बात करें तो टेस्टिंग के दौरान इस कार को 49 में से महज 15 प्वाइंट्स ही मिले हैं। जिसके लिहाज से यह कार बच्चो की सुरक्षा पर खास खरी नहीं उतरती है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।