Hyundai Motors भारत के घरेलू बाजार में बहुत जल्द अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है जो कि एक इलेक्ट्रिक सेडान कार है और कंपनी ने इसे Ioniq 6 नाम दिया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान के लॉन्च से पहले इसका एक टीजर जारी कर दिया है जिसमें इस कार के डिजाइन की झलक दिखाई देती है।
इस इलेक्ट्रिक सेडान को लेकर हुंडई का दावा है कि इस कार का डिजाइन एरोडाइनैमिक है जो डिजाइन के साथ अपने फीचर्स से भी एक प्रीमियम एक्सपीरियंस देने वाली है।
Hyundai Ioniq 6 को कंपनी इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है और इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किआ मोटर्स अपनी अपकमिंग कार किआ ईवी 6 को बनाने के लिए भी कर रही है।
बैटरी पावर के बारे में बात करें तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान में 77.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दे सकती है। इस बैटरी पैक के साथ डुअल मोटर को जोड़ा जाएगा जो 300 एचपी की अधिकतम पावर जनरेट करती हैं।
फीचर्स की बात करें तो इसमें वायस कमांड, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स को दे सकती है।
हुंडई मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार को 35 ले 40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
इस इलेक्ट्रिक सेडान की लॉन्च डेट को लेकर भी कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार को दिवाली के फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है।
आपको बता दें कि कंपनी अपनी एक इलेक्ट्रिक कार पहले ही भारत में लॉन्च कर चुकी है जिसका नाम है हुंडई कोना जो कि एक इलेक्ट्रिक एयसूवी है। जो कि अपनी लंबी रेंज और बढ़िया फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के लिए पसंद की जाती है।