हुंडई मोटर्स अपनी बहुत जल्द अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को मार्केट में उतारने वाली है जिसके प्रोडक्शन पर कंपनी तेजी से काम कर रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को एआई 3 (AI3) कोडनेम दिया गया है। जिसे कंपनी भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई की अब तक की सबसे सस्ती एसयूवी होगी जो टाटा पंच और मारुति एस्प्रेसो के साथ मुकाबला करेगी।
हुंडई कॉम्पैक्ट एसयूवी के इंजन की बात करें तो इंटरनेट पर लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसे दो इंजन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतार सकती है। इसमें पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च कर सकती है क्योंकि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की विरोधी टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन पर टाटा मोटर्स काम कर रही है जिसे देखते हुए इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
हुंडई कॉम्पैक्ट एसयूवी के फीचर्स की बात करे तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, एयर प्यूरीफायर, 6 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया सकता है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें हिल होल्ड असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, कीप लेन असिस्ट, कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओ फिक्स चाइल्ड एंकर सीट, छह एयरबैग सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट और पावर डोर लॉक्स जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
आपको बताते चलें की कंपनी ने हाल ही में अपनी पॉपुलर हैचबैक कार सेंट्रो का प्रोडक्शन बंद कर दिया है जिसकी वजह इस हैचबैक की लगातार बढ़ती कीमत और घटी डिमांड को बताया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हुंडई कैस्पर को कंपनी सैंट्रो की कीमत में भी लॉन्च कर सकती है ताकि उसकी खाली जगह को भरा जा सके।