Hyundai Motors ने ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान कार आयोनिक 6 (Ioniq 6) को लॉन्च किया था जिसे एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस इलेक्ट्रिक सेडान Ioniq 6 को यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Euro NCAP Crash Test) में में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस रेटिंग के बाद ये इलेक्ट्रिक सेडान भारत में मिलने वाली सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है।
Hyundai Ioniq 6 Euro NCAP Crash Test का क्या रहा नतीजा
हुंडई आयोनिक 6 पर हुए यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट से मिले रिजल्ट के मुताबिक, Hyundai Ioniq 6 एडल्ट ऑक्यूपेंट टेस्ट में में 97%, चाइल्ड ऑक्यूपेंट टेस्ट में 87%, वलनरेबल रोड यूजर टेस्ट में 66% और रोड सेफ्टी असिस्टेंस में 90% का स्कोर हासिल किया है। जिसके आधार पर इस इलेक्ट्रिक सेडान को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
Hyundai Ioniq 6 बैटरी और मोटर पावर
आयोनिक 6 में हुंडई मोटर्स ने 77.4 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है जिसके साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह मोटर 228 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी ने इस कार के साथ टू व्हील ड्राइव का विकल्प ही दिया है।
Hyundai Ioniq 6 ड्राइविंग रेंज कितनी है
हुंडई मोटर्स दावा करती है कि आयोनिक 6 एक बार फुल चार्ज होने के बाद 614 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
Hyundai Ioniq 6 फीचर्स क्या मिलते हैं
फीचर्स की बात करें तो आयोनिक 6 में 12.3 इंच का डुअल इंटिग्रेटेड स्क्रीन सेटअप, कनेक्टेड कार टेक, सब वूफर के साथ आठ स्पीकर वाला बोस का साउंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai Ioniq 6 सेफ्टी फीचर्स की भरमार
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक सेडान में 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS, कीप लेन एंड डिपार्चर असिस्ट, फॉरवर्ड क्रैश वॉर्निंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, बेल्ट प्री टेंशनर, सील बेल्ड लोड लिमिटर और स्पीड असिस्टेंस जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Hyundai Ioniq 6 कीमत क्या है
हुंडई मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को 60 से 65 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।