Hyundai Grandi10 Nios से लेकर Santro तक पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, सिर्फ BS6 मॉडल्स पर होगा लागू!
Hyundai Santro के बेस Era मॉडल पर 30,000 रुपये की छूट जबकि अन्य वेरिएंट पर 40,000 रुपये की छूट दी जा रही है। बता दें, Grand i10 Nios कंपनी की इस सूची का इकलौता मॉडल है, जिसके पेट्रोल/डीजल दोनों मॉडल पर हुंडई 25,000 रुपये की छूट दे रही है।

देश में कोरोना वायरस बीमारी अपने पैर पसार चुकी है, और इसी बीच ऑटो निर्माता कंपनियों ने अपने प्रोडक्शन को फिर से शुरू कर दिया है। हुंडई इंडिया भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट दे रही है। हालांकि कंपनी भी अब डिजिटल हो गई है, और अब गाड़ी को खरीदने के लिए आपको शोरूम पर जाने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में, कंपनी डीलरशिप को फिर से खोलने की प्रक्रिया में है। फिलहाल आपको बताते हैं कि कौन कौन सी गाड़ी पर कितनी छूट दी जा रही है।
वर्तमान में कंपनी की कुल 6 गाड़ियों पर यह छूट उपलब्ध है, जिनमें सिर्फ BS6 मॉडल ही शामिल हैं। हालांकि कुछ डीलरशिप ने इस बात की भी पुष्टि की है कि उनके पास स्टॉक में कोई बीएस4 मॉडल नहीं है। इस सूची में सबसे पहला नाम Hyundai Tucson का है, इस कार को हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। जिसकी लांचिंग भी जल्द होने की उम्मीद है। डीलरशिप ने हमारी सहयोगी संस्थान एक्सप्रेस ड्राइव को बताया कि वेबसाइट पर लिस्टेड इस कार पर 25,000 रुपये की छूट कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। हालांकि इसकी कीमतो की घोषणा अभी नहीं की गई है। अगर कोई व्यक्ति इस SUV को बुक करना चाहता है, तो उसे 25,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
Hyundai Elantra इस सूची में सबसे ज्यादा छूट के साथ उपलब्ध है, इस कार पर 1 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। बता दें, वर्तमान में Elantra का केवल पेट्रोल मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि इसमें नगद डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी BS6 Elite i20 पर 35,000 रुपये तक की छूट दे रही है, इस कार का भी फिलहाल पेट्रोल मॉडल ही उपलब्ध है।
इनके अलावा इस सूची में पुरानी Grand i10 भी शामिल है, इस कार पर 45,000 रुपये की छूट दी जा रही है, वहीं Santro पर भी अलग-अलग ऑफ़र मुहैया कराए जा रहे हैं। Santro के बेस एरा मॉडल पर 30,000 रुपये की छूट जबकि अन्य वेरिएंट पर 40,000 रुपये की दूट दी जा रही है। बता दें, Grand i10 Nios कंपनी की इस सूची का इकलौता मॉडल है, जिसके पेट्रोल/डीजल दोनों मॉडल पर हुंडई 25,000 रुपये की छूट दे रही है।