Hyundai Creta से लेकर Force Gurkha तक भारत में इस महीने लॉन्च होंगी ये 4 Suv’s! पढ़ें फीचर्स, पावर और कीमत की पूरी जानकारी
दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी नई 2020 Hyundai Creta को पेश किया था। इस एसयूवी को 16 मार्च यानी कल लांच किया जाएगा।

Upcoming Suv’s this month : भारत में इन दिनो एसयूवी गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसके चलते वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च भी कर रही हैं। हाल ही में समाप्त हुए 2020 ऑटो एक्सपो में भी दुनिया भर के कार निर्माताओं ने एसयूवी सेगमेंट में अपने कई वाहनों को पेश किया। फिलहाल हम आपको उन चार एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस साल एक्सपो में पेश किया गया था और इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च भी किया जाएगा।
2020 Hyundai Creta: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी नई 2020 Hyundai Creta को पेश किया था। इस एसयूवी को 16 मार्च यानी कल लांच किया जाएगा। हुंडई की नई क्रेटा ix25 एसयूवी पर बेस्ड होगी, जो चीनी बाजार में बेची जाती है। नई Creta को कंपनी दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ पेश कर रही है। जिसमें एक 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दूसरा 1.5 लीटर की क्षमता वाला डीजल इंजन दिया जाएगा। जो कि 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं इसके तीसरे इंजन विकल्प के तौर पर इसमें 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया जाएगा। जो 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।
2020 Renault Duster: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो की Duster भारत में काफी लोकप्रिय एसयूवी है, जिसके 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन को कंपनी बंद करने जा रही है। इस इंजन को कंपनी 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से रिप्लेय करेगी। इन इंजनों की खास बात यह है कि यह इंजन Mercedes सोसर्ड है। जो नई A-Class, GLA, और GLB में भी मौजूद रहेगा। डस्टर में यह इंजन 156Bhp की पावर और 250Nm का टार्क जनरेट करेगा। जो मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा।
Volkswagen T-ROC :जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen की नई एसयूवी T-ROC को हाल ही में दुनिया के सामने पेश किया। फिलहाल इस एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई हैं। जिसे महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। T-Roc को CBU मार्ग के तहत भारत में आयात किया जाएगा। जिसमें केवल 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जाएगा। यह इंजन लगभग 150 PS की पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
Force Gurkha : ऑटो एक्सपो 2020 में देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Force Motors ने अपनी लोकप्रिय ऑफ रोडर Force Gurkha को नए BS6 इंजन के साथ पेश किया है। Force Motors ने इस कार में 2.6 लीटर की क्षमता के इंजन का प्रयोग किया है जो कि 90BHP की पावर प्रदान करता है। इसके साथ इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग भी किया है। बता दें, इस कार को भी इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। जिसकी कीमत 12 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।