Hyundai Aura भारत में लॉन्च, कीमत महज 5.79 लाख रुपये से शुरू, जानें फीचर्स और इंजन की पूरी डीटेल
Aura की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1680mm और ऊंचाई 1520mm रखी गई है। वहीं इसका व्हीलबेस 2450mm और बूटस्पेस 402 लीटर का दिया गया है।

Hyundai Aura Launch : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में आज अपनी सब कॉम्पेक्ट 4 मीटर सेडान Aura को लॉन्च कर दिया है। Aura को कंपनी ने पांच वैरिएंट E, S, SX, SX+ और SX (O) में लॉन्च किया है। आइए बताते हैं Aura की कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी डीटेल :
डायमेंशन: Aura की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1680mm और ऊंचाई 1520mm रखी गई है। वहीं इसका व्हीलबेस 2450mm और बूटस्पेस 402 लीटर का दिया गया है।
एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स : Aura के लुक्स को हैचबैक कार Nios से प्रेरित होकर तैयार किया है। जिसमें कैस्केडिंग फ्रंट ग्रिल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और फॉग लाइट्स, ट्विन बूमरेंग LED DRLs दिए गए हैं। रियर में ‘Z’ शेप एलईडी टेल लैम्पस मिलता है। इसके साथ ही Aura में 15 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स का सेट दिया गया है।
Aura में 8.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 5.3 इंच का पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट, 4 स्पीकर अर्काइम्स साउंड सिस्टम और कीलेस एंट्री और गो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस विद EBD जैसे फीचर्स मिलेंगे।
पेट्रोल इंजन : Aura के पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता कप्पा T-GDI इंजन दिया जाएगा, जो 81hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन 5 स्पीड मॅन्युअल और 5 स्पीड एएमटी से लैस होगा। जिसमें सीएनजी का विकल्प भी शामिल होगा। Aura का सीएनजी वर्जन 69hp की पावर से लैस होगा। जो 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा। इसके अलावा पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प दे रही है, जो 99hp की पावर और 171Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन 5 स्पीड मॅन्युअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।
डीजल इंजन : इसके अलावा डीजल वैरिएंट में 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल मिलेगा। जिसे कंपनी ने EcoTorq नाम दिया है। EcoTorq 74hp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह इंजन 5 स्पीड मॅन्युअल और 5 स्पीड एएमटी से लैस होगा।
वारंटी और कलर ऑप्शन :Hyundai Aura के साथ 3साल/100,000km की वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस स्टैंडर्ड दिया जाएगा। इसके साथ ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से 3साल/100,000km, 4साल/50,000km या 5 साल/40,000km के विकल्प को भी ले सकते हैं। Aura भारत में 6 कलर विकल्प टाइटन ग्रे, अल्फा ब्लू, टाइफून सिल्वर, फियरी रेड,विंटेज ब्राउन, पोलर व्हाइट
में उपलब्ध होगी।
माइलेज : इस कार का पेट्रोल 1.2 लीटर मैन्युअल इंजन 20.50kpl, 1.2 लीटर AMT 20.10kpl,1.2 लीटर CNG 28.40km/kg और 1.0 लीटर टर्बो मैन्युअल 20.50kpl का माइलेज देगा। इसके साथ ही Aura का डीजल वर्जन 1.2 लीटर मैन्युअल इंजन के साथ 25.35kpl और 1.2 लीटर AMT के साथ 25.40kpl का माइलेज देगा।
कीमत : कीमत की बात करें तो yundai Aura की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये रखी गई है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।