Hyundai Motors ने अपनी सेडान हुंडई ऑरा का नया अवतार हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट (Hyundai Aura Facelift)को भारत में अनवील कर दिया है। कंपनी ने इसके सेफ्टी फीचर्स के अलावा फीचर्स और डिजाइन में भी कई बदलाव किए हैं जिसके बाद ये सेडान पहले से ज्यादा आकर्षक और स्पोर्टी नजर आ रही है।
Hyundai Aura 2023 Booking
Hyundai Aura 2023 को अनवली करने के साथ ही कंपनी ने इस सेडान की प्री बुकिंग विंडो को भी ओपन कर दिया है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे प्री-बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस सेडान की बुकिंग के लिए 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
Hyundai Aura 2023 Price
हुंडई मोटर्स ने इस ऑरा फेसलिफ्ट की कीमत के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 5.50 लाख रुपये के साथ पेश कर सकती है। मौजूदा ऑरा की शुरुआती कीमत 6.20 लाख रुपये है।
Hyundai Aura 2023 के डिजाइन में हुए कई बदलाव
हुंडई मोटर्स ने इस सेडान के एक्स्टीरियर में काफी बदलाव किए हैं जिसमें इसके फ्रंट में नए डिजाइन का बंपर और नया फ्रंट ग्रिल लगाया गया है। बंपर पर नए डिजाइन वाले डिआरएल को दिया गया है जो इस सेडान के फ्रंट लुक को ज्यादा स्पोर्टी बनाता है। फ्रंट के अलावा कंपनी ने सेडान की साइड और रियर प्रोफाइल में किसी तरह कोई परिवर्तन नहीं किया है।
Hyundai Aura 2023 में नए फीचर्स भी मिलेंगे।
हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है जिसमें फुटवेल लाइटिंग, 3.5 इंच का एमआईडी, एनालॉग इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक हैडलैंप, सी टाइप यूएसबी फास्ट चार्जर शामिल हैं। इसके अलावा इस सेडान के मौजूदा फीचर्स एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते रहेंगे।
Hyundai Aura 2023 सेफ्टी फीचर्स में शामिल हुए 4 एयरबैग
हुंडई ऑरा में कंपनी पहले 2 एयरबैग देती थी जिसे अपडेट करते हुए इसमें 4 एयरबैग को जोड़ा गया है। इसके अलावा टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग को दिया गया है। साथ ही ईबीडी के साथ एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईएससी, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट माउंट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे नए सेफ्टी फीचर्स को भी जोड़ा गया है।
Hyundai Aura 2023 Engine
हुंडई मोटर्स ने इस सेडान में मौजूदा इंजन को ही लगाया है जो 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 83 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।