Honda Two Wheeler India ने साल 2022 खत्म होने से पहले अपने स्कूटर और बाइक की बिक्री बढ़ाने के लिए एक ऑफर जारी किया है जिसे स्पेशल ऑफर ऑन योर फेवरेट होंडा टू व्हीलर (Special Offer On Your Favourite Honda 2Wheeler) का नाम दिया है।
Honda Special Offer एक फाइनेंस ऑफर है जिसमें कंपनी अपने सभी स्कूटर और बाइक पर आसान डाउन पेमेंट, कम ब्याज दर, कैशबैक और जीरो प्रोसेस फीस का लाभ दे रही है। अगर आप भी होंडा के इस ऑफर को जानने के इच्छुक हैं तो बस 2 मिनट लगाकर पढ़ लीजिए इस ऑफर की कंप्लीट डिटेल।
Honda Special Offer Full Details
Honda Special Offer Zero Down Payment
होंडा स्पेशल ऑफर में कंपनी ग्राहकों को अपने किसी भी बाइक या स्कूटर को आसान डाउन पेमेंट के जरिए खरीदने का फाइनेंस प्लान दे रही है। जिसमें कंपनी ने डाउन पेमेंट की राशि 3999 रुपये तय की है।
Honda Special Offer Rate of Interest
3999 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ कंपनी फाइनेंस प्लान के तहत दिए जाने वाले लोन पर 7.99 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेने का प्लान दे रही है।
Honda Special Offer 5% Cashback
स्पेशल फाइनेंस ऑफर के जरिए लोन डाउन पेमेंट और कम ब्याज दर के साथ कंपनी इस फाइनेंस प्लान के साथ खरीदे जाने वाले सभी स्कूटर और बाइक पर अधिकतम 5 प्रतिशत तक का कैशबैक दे रही है जो अधिकतम 5 हजार रुपये तक बनता है।
Honda Two Wheeler Special Offer देश के अलग अलग राज्यों में अलग अलग हो सकता है इसलिए इस ऑफर के जरिए किसी भी होंडा स्कूटर या बाइक को खरीदने से पहले आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी होंडा डीलरशिप पर जाकर इस ऑफर की कंप्लीट डिटेल पता कर सकते हैं।
आपको बताते चलें की Honda Two Wheeler India की एक लंबी टू व्हीलर रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें चार स्कूटर होंडा एक्टिवा, होंडा ग्राजिया, होंडा क्रियोन, होंडा डियो शामिल है। इसके अलावा कंपनी की आठ बाइक भी मार्केट में मौजूद हैं जिसमें माइलेज वाली कम बजट बाइक होंडा सीडी 110 ड्रीम से लेकर एडवेंचर बाइक तक शामिल हैं।