Honda की कारों पर ऑफर्स की बरसात: Amaze से लेकर Civic तक की खरीद पर होगी पूरे 2.50 लाख रुपये तक की बचत! जानें डिटेल
Honda Amaze कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे सस्ती कार है। हाल ही में कंपनी ने अपनी फोर्थ जेनरेशन Honda City को भी नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया है।

जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी मशहूर सिडान कार Honda City के पांचवे जेनरेशन मॉडल को लांच किया है। इसके अलावा कंपनी फोर्थ जेनरेशन सिटी की भी बिक्री कर रही है। अब कंपनी इस अगस्त महीने में अपनी व्हीकल रेंज पर भारी डिस्काउंट भी दे रही है। आप Honda Amaze से लेकर Civic तक की खरीद पर पूरे 2.50 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है –
Honda Amaze: कंपनी भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती कार होंडा अमेज के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों पर छूट दे रही है। यदि आप अपनी कार से इसे एक्सचेंज करते हैं तो आपको 12,000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावां यदि आप कार एक्सचेंज नहीं करते हैं तो 12,000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी और 3,000 रुपये का कैश डिस्काउंट कंपनी की तरफ से ऑफर किया जा रहा है।
Honda City: कंपनी अपने फोर्थ जेनरेशन सिटी की खरीद पर पूरे 1.60 लाख रुपये तक का छूट ऑफर कर रही है। यह ऑफर अलग अलग वैरिएंट्स पर भिन्न है। इसके पेट्रोल वैरिएंट के ZX मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट पर कंपनी 80,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं इसके सीवीटी वैरिएंट पर 1.10 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
Honda Civic: कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट अपने प्रीमियम सिडान कार होंडा सिविक पर दे रही है। इस कार के पेट्रोल वैरिएंट पर सीधे 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट पर कंपनी पूरे 2.50 लाख रुपये तक का छूट दे रही है। भारतीय बाजार में यह कार अपने खास लुक और बेहतरीन फीचर्स के लिए मशहूर है।
नोट: यहां पर कारों के डिस्काउंट के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। देश के अलग अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार इसमें भिन्नता हो सकती है। कई बार डीलरशिप अपने तरफ से भी कारों पर अतिरिक्त छूट का ऑफर देते हैं। इसलिए एक बार अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।