15,000 से कम में मिल रहे Suzuki Access और Activa जैसे स्कूटर! जानें कैसे खरीदें
Second Hand Scooters: नई Scooty खरीदने का नहीं है बजट तो कोई बात नहीं आप 15 हजार रुपये से कम में सेकेंड हैंड स्कूटर भी खरीद सकते हैं। Honda Activa के अलावा Suzuki Access और Hero Pleasure जैसे स्कूटर को खरीदें कम कीमत में, जानें कैसे।

Second Hand Scooters, Used Scooters: नई स्कूटी खरीदने के लिए अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो कोई बात नहीं आप सेकेंड हैंड स्कूटी को कम कीमत में कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom के जरिए खरीद सकते हैं। हम आज आपको वेबसाइट पर 15 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रही स्कूटी के बारे में जानकारी देंगे। बता दें कि Suzuki Access के अलावा Activa और Pleasure जैसी स्कूटी कम दाम में यहां से खरीदी जा सकती हैं।
Suzuki Access 125cc: इस स्कूटी का 2010 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। 10 साल पुरानी इस स्कूटी को 40,000 किलोमीटर तक चला लिया गया है और इसके पहले मालिक द्वारा Suzuki Access को 13,050 रुपये में बेचा जा रहा है। यह 45 kmpl की माइलेजी देती है और इसका व्हील साइज 10 इंच है।
Honda Activa 110cc: नई एक्टिवा खरीदने के लिए अगर बजट नहीं है तो बता दें कि इसका 2009 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस एक्टिवा को दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि Activa कुल 30,000 किलोमीटर तक चली है, एक्टिवा 55kmpl का माइलेज देती है और इसे 14,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Hero Pleasure 100cc: सुजुकी और होंडा के अलावा हीरो की Pleasure स्कूटी का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। पहले मालिक द्वारा इस स्कूटी को 19,884 किलोमीटर तक चल चुकी है।
नोट: आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ऊपर बताए गए Scooters से जुड़ी जो भी जानकारी दी गई है वह Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। पुरानी स्कूटी खरीदते वक्त दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।