Honda Activa 125: अपनाएं ये आसान उपाय, तत्काल बढ़ेगा स्कूटर का माइलेज
हाल ही में कंपनी ने Honda Activa 125 को नए बीएस6 इंजन के साथ बाजार में पेश किया है। जो कि और भी बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

Honda Activa Mileage Tips: देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल की कीमतों के चलते ज्यादातर लोग अपने वाहन के माइलेज को लेकर परेशान रहते हैं। विशेषकर स्कूटर चालकों को माइलेज की ज्यादा चिंता रहती है। Honda Activa देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर। अपने खास आकर्षक लुक, दमदार इंजन क्षमता और बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते ये स्कूटर काफी लोकप्रिय है। लेकिन ज्यादातर लोगों की शिकायत रहती है कि उनका स्कूटर अच्छा माइलेज नहीं देता है। आज हम बताएंगे कि आप इन मामूली टिप्स के जरिए अपने Honda Activa से बेहतर माइलेज कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
1. स्कूटर को ड्राइव करते समय कोशिश करें कि स्पीड 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच ही रहे। इस दौरान बार बार एक्सलेटर को हाई या लो न करें।
2. कभी भी अचानक से फुल एक्सलेटर न लें, धीमें धीमें स्पीड बढ़ने के साथ ही स्कूटर का एक्सलेटर बढ़ायें।
3. ट्रैफिक के दौरान कम स्पीड में चलें और ब्रेक का संतुलित प्रयोग करें।
4. स्कूटर को स्टार्ट करने के बाद 20 से 30 सेकेंड तक वार्म अप जरूर करें।
5. तकरीबन हर 10,000 से 12,000 किलोमीटर के बीच स्कूटर के एयर फिल्टर को बदलते रहें।
6. एयर फिल्टर को समय समय पर साफ भी करते रहें, तकरीबन हर सर्विसिंग में इस बात का ध्यान रखें।
7. हर 2,500 किलोमीटर पर मोबिल आयल जरूर बदलें, और कंपनी द्वारा निर्देशित आयल का ही प्रयोग करें।
8. कोशिश करें की कम ईंधन पर स्कूटर न चलाएं और फुल टैंक से आधे लीटर कम पेट्रोल टैंक में रखें।
9. होंडा का मिनरल आयल जो कि गोल्डन बॉटल में आता है उसी का प्रयोग करें, सिल्वर बॉटल वाला बाइक्स के लिए होता है।
10. समय समय पर वाल्व और स्पार्क प्लग को चेक करें और यदि मैकेनिक कहता है तो उसे तत्काल बदलें।
इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखकर आप अपने Honda Activa 125 से बेहतर माइलेज प्राप्त कर सकते हैं। सामान्य तौर पर ये स्कूटर 47 से 57 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। हाल ही में कंपनी ने इसे नए बीएस6 इंजन के साथ बाजार में पेश किया है। जो कि और भी बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।