Hero MotoCorp टू व्हीलर सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है जिसके स्कूटर और बाइक को खरीदना महंगा हो जाएगा क्योंकि कंपनी ने अपनी टू व्हीलर रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है।
Hero MotoCorp Price Hike की घोषणा कंपनी ने करते हुए कंपनी ने नई कीमतों के 1 दिसंबर 2022 से लागू होने की बात कही है। 2022 में ये चौथा मौका है जब कंपनी ने अपने ग्राहकों की जेब पर बोझ डालते हुए अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है।
Hero MotoCorp Price Hike: कितनी बढ़ी कीमत
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने टू व्हीलर रेंज में मौजूद सभी स्कूटर और बाइक की एक्स शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी की है जो 1300 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक है।
Hero MotoCorp Price Hike: कंपनी ने बताया ये कारण
अपने सभी स्कूटर और बाइक की कीमतों में 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी करने के पीछे कंपनी ने वाहनों की इनपुट कॉस्ट में होने वाली बढ़ोतरी को बताया है जिसकी वजह से कंपनी को वाहनों की कीमत बढ़ानी पड़ी हैं।
Hero MotoCorp Price Hike: कब कब बढ़ी कीमतें
हीरो मोटोकॉर्प साल 2022 में इससे पहले अप्रैल,जुलाई और सितंबर में कीमतों को बढ़ा चुकी है जब अप्रैल 2022 में कंपनी ने टू व्हीलर रेंज पर 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी तो जुलाई में की गई बढ़ोतरी में कंपनी के स्कूटर और बाइक 3 हजार रुपये तक महंगे हो गए थे।
सितंबर में किए गए इजाफे में ये वाहन 1 हजार रुपये तक महंगे हो गए थे। इन सब बढ़ी हुई कीमतों को जोड़ा जाए तो हीरो मोटोकॉर्प के वाहन साल 2022 में करीब 6 हजार रुपये तक महंगे हुए थे और अब इस 1500 रुपये तक की चौथी बढ़ोतरी के बाद ये वाहन करीब 7500 रुपये महंगे हो चुके हैं।
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की तरफ से कीमतों को बढ़ाने की घोषणा के दौरान कहा गया है कि कंपनी द्वारा बढ़ाई गई कीमत स्कूटर और बाइक के अलग अलग मॉडल्स पर अलग अलग होगी और ये बढ़ोतरी 1300 से लेकर 1500 रुपये तक रहेगी।
आपको बताते चलें कि हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के पास कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइकों की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें से हीरो स्पलेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) कंपनी के साथ साथ देश की भी बेस्ट सेलिंग बाइक बनी हुई है। हीरो स्प्लेंडर की माइलेज 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर है।