सिर्फ 25 हजार रुपये में घर ले जाएं Hero की बाइक, नई पर 14 हजार रुपये तक की छूट
अगर सेकेंड हैंड बाइक Hero Hunk को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी डील है। नई बाइक Splendor खरीद रहे हैं तो इस पर 14 हजार रुपये तक की छूट मिल जाएगी।

अगर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प की ओर से नई Splendor बाइक्स खरीदने पर ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा सेकेंड हैंड बाइक के लिए भी एक अच्छी डील है।
सेकेंड हैंड बाइक 25 हजार रुपये में: अगर सेकेंड हैंड बाइक Hero Hunk को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी डील है। दरअसल, ड्रूम की वेबसाइट के मुताबिक 2010 मॉडल की Hero Hunk 150cc बाइक को 25 हजार रुपये में बेची जा रही है। इस पेट्रोल बाइक को गाजियाबाद में पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है।
ये बाइक 32 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इसकी माइलेज 53kmpl, इंजन 149cc, मैक्स पावर 14 bhp, व्हील साइज 18 इंच है। ये बाइक ड्रूम की वेबसाइट पर टोकन अमाउंट देकर खरीदी जा सकती है।
नई बाइक पर 14 हजार रुपये तक का ऑफर : अगर आप हीरो की नई बाइक Splendor खरीद रहे हैं तो इस पर 14 हजार रुपये तक की छूट मिल जाएगी। छूट का फायदा आप स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर और स्प्लेंडर आई स्मार्ट जैसे बाइक्स का खरीद कर उठा सकते है। बता दें कि स्प्लेंडर प्लस अपनी लाइन में सबसे किफायती मॉडल है। यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है।
बाइक को डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 12 हजार रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस के तौर पर 2 हजार रुपये तक की राहत मिल सकती है।
इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प अपने स्कूटर की रेंज पर भी डिस्काउंट दे रही है। जिस रेंज पर इस ऑफर का ऐलान किया गया है, उनमें माएस्ट्रो एज 110, मेस्ट्रो एज 125, डेस्टिनी 125 और प्लेजर प्लस शामिल हैं।