टू व्हीलर सेक्टर का स्कूटर सेगमेंट अब काफी बड़ी रेंज वाला हो चुका है जिसमें माइलेज वाले स्कूटर से लेकर प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स वाले स्कूटर की लंबी रेंज मिल जाती है।
अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर हैं जो स्टाइल और माइलेज के मामले में बढ़िया हो, तो यहां जान लीजिए 125 सीसी सेगमेंट के दो पॉपुलर स्कूटर की पूरी डिटेल।
इस कंपेयर में आज हमारे पास है हीरो मैस्ट्रो एज 125 और सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर, जिसमें हम बता रहे हैं इन दोनों की कीमत से लेकर माइलेज और फीचर्स तक की पूरी डिटेल।
Hero Maestro Edge 125: हीरो मैस्ट्रो एज 125 इस सेगमेंट के पॉपुलर और आकर्षक डिजाइन वाले स्कूटर में से एक है जिसे कंपनी ने चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
हीरो मैस्ट्रो एज 125 स्कूटर में 124.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9.1 पीएस की पावर और 10.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके साथ ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील को लगाया गया है।
स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
हीरो मैस्ट्रो एज 125 को कंपनी ने 73,450 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) पर लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल में जाने पर 82,320 रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– Jawa 42 Finance Plan: Royal Enfield को टक्कर देने वाली जावा 42 आपकी हो सकती है 21 हजार देकर, जानें फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल)
Suzuki Access 125: सुजुकी एक्सेस अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसे स्टाइल और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस स्कूटर के पांच वेरिएंट लॉन्च किए हैं।
(ये भी पढ़ें– मात्र 8 से 20 हजार रुपये खर्च करके आपकी हो सकती है TVS Sport, जानें बाइक के साथ ऑफर्स की पूरी डिटेल)
इस स्कूटर में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है।
स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर 57.22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 75,600 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में 84,800 रुपये हो जाती है।