Hero HF Deluxe नए BS-6 इंजन के साथ हुई लांच, देगी 9 प्रतिशत ज्यादा माइलेज! जानें कीमत
Hero MotoCorp ने हाल ही में बाजार में अपनी Splendor iSmart को नए BS-6 इंजन के साथ लांच किया था। अब HF Deluxe को अपडेट कर बाजार में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि ये देश की पहली 100cc की क्षमता की BS-VI मोटरसाइकिल है, जिसमें Xsens टेक्नोलॉजी और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है।

Hero HF Deluxe BS-IV Price and Features: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने घरेलु बाजार में अपने वाहनों के रेंज को नए मानकों के अनुसार अपडेट करते हुए नई HF Deluxe को लांच किया है। इस बाइक को कंपनी ने नए मानक के अनुसार BS-6 इंजन के साथ अपडेट किया है। इसकी शुरुआती कीमत 55,925 रुपये तय की गई है।
कंपनी ने इस बाइक को दो अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है। जिसमें सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील और सेल्फ स्टार्ट एलॉय व्हील i3S वैरिएंट शामिल है। कंपनी का दावा है कि ये देश की पहली 100cc की क्षमता की BS-VI मोटरसाइकिल है, जिसमें Xsens टेक्नोलॉजी और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। इसके i3S वैरिएंट की कीमत 57,250 रुपये तय की गई है।
इसके पहले Hero ने अपने Splendor iSmart को नए BS-6 इंजन के साथ लांच किया था। ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली देश की पहली BS-6 मोटरसाइकिल थी। कंपनी का दावा है कि नए इंजन अपडेट के साथ ही HF Deluxe का माइलेज भी बढ़ जाएगा। ये बाइक पिछले मॉडल के मुकाबले 9 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करेगी। इसके अलावा बाइक की राइडिंग परफॉर्मेंस भी पहले से बेहतर होगी।
बता दें कि, नई HF Deluxe को कंपनी ने राजस्थान के जयपुर स्थित प्लांट में तैयार किया गया है। इसमें कंपनी ने 100cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 8 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन अपडेट के अलावा इस बाइक में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।