मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे ज्यादा उन बाइकों को पसंद किया और खरीदा जाता है जो कम कीमत में मिलती हैं और लंबी माइलेज का दावा करती हैं। कम बजट और लंबी माइलेज वाली बाइकों में सबसे ज्यादा हीरो, टीवीएस, बजाज, होंडा जैसी कंपनियों की बाइक मिलती हैं।
मार्केट में मौजूद बजट बाइकों की लंबी रेंज में आज हम आपको उस बाइक के बारे में बता रहे हैं जो पूरे देश में सबसे सस्ती बाइक है और अपनी माइलेज और हल्के वजन के लिए पसंद की जाती है।
यहां हम बात कर रहे हैं हीरो मोटोकॉर्प की हीरो एचएफ 100 के बारे में जो अपने सेगमेंट के साथ साथ अपनी कंपनी की सबसे कम कीमत वाली बाइक है।
अगर आप भी इस सस्ती बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस हीरो एचएफ 100 की कीमत, इंजन, माइलेज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
हीरो एचएफ 100 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.36 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में कंपनी ने ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूब वाले टायर को जोड़ा गया है।
माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि ये एचएफ 100 बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ऑडोमीटर, फ्यूल गॉज, आई3एस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स को दिया गया है।
बाइक के डायमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसे 720 एमएम चौड़ा, 1965 एमएम लंबा, 1045 एमएम ऊंचा, बनाया है जिसके साथ 165 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, दिया गया है। बाइक का कर्ब वेट 110 किलोग्राम है। हीरो एचएफ 100 की शुरुआती कीमत 51,450 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 63,051 रुपये हो जाती है।