Renault की 7 सीटर कार पर मिल रहा 60 हजार तक का ऑफर, हर दिन 190 रुपये के खर्च पर ले जाएं घर
फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो इंडिया ने बीते साल देशभर में 120 नए बिक्री और सेवा केंद्र (टच प्वाइंट) जोड़े हैं। इस तरह कंपनी के बिक्री ओर सेवा केंद्रों की संख्या 975 पर पहुंच गई है।

फैमिली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खास मौका है। दरअसल, रेनो की 7 सीटर Triber कार आप छह लाख रुपये से कम में खरीद सकते हैं। इस कार पर डिस्काउंट ऑफर भी दिया गया है। आइए जानते हैं, कार ऑफर और ईएमआई के बारे में..
क्या है EMI का कैल्कुलेशनः Renault Triber के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपये है। इस कार को अगर डाउनपेमेंट 45 हजार रुपये करते हैं तो 84 महीने के लिए मासिक ईएमआई 5700 रुपये के करीब देनी होगी। इस ईएमआई को अगर हर दिन के हिसाब से देखें तो 190 रुपये का खर्च पड़ेगा। जितना ज्यादा डाउनपेमेंट करेंगे, उतनी ही कम ईएमआई का बोझ पड़ेगा। इस कार के अलग-अलग वेरिएंट पर आपको 60 हजार रुपये तक की छूट मिल जाएगी।
Renault Triber की लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Triber में मॉड्यूलर सीटे भी हैं, जिसको फोल्ड कर सकते हैं और हटा भी सकते हैं।
फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो इंडिया ने बीते साल देशभर में 120 नए बिक्री और सेवा केंद्र (टच प्वाइंट) जोड़े हैं। इस तरह कंपनी के बिक्री ओर सेवा केंद्रों की संख्या 975 पर पहुंच गई है। रेनो इंडिया ने बयान में कहा कि 120 केंद्रों को जोड़ने का मकसद देशभर में कंपनी की पहुंच बढ़ाना है।
कंपनी ने कहा कि वह जल्द बी कैटेगरी की SUV काइगर पेश करने जा रही है, जो पासा पलटने वाली होगी। कंपनी ने कहा कि वह अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। बयान में कहा गया है कि कंपनी 28 जनवरी को भारत में इस वाहन का वैश्विक प्रीमियर कर रही है। कंपनी ने काइगर का पिछले साल अनावरण किया था। कंपनी ने कहा कि दिसंबर में ही उसने 40 बिक्री और सेवा टच प्वाइंट जोड़े हैं।
कंपनी की नई डीलरशिप सुविधाएं आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली-एनसीआर में खोली गई हैं।