टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की रेंज पेट्रोल वाले स्कूटर और बाइक की तरह काफी बड़ी हो चुकी है जिसमें आपको कम कीमत से लेकर हाई रेंज तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाते हैं जिसमें आपको हाईटेक फीचर्स के साथ लंबी रेंज मिल जाती है।
बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Evolt के इलेक्ट्रिक स्कूटर evolet Derby के बारे में जो कम बजट में लंबी रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे इसकी रेंज के अलावा कीमत और स्टाइल के लिए पसंद किया जाता है।
अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत से लेकर फीचर्स और रेंज से लेकर बैटरी पैक तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। कंपनी ने इस स्कूटर के साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पैक और पावर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.8 kWh क्षमता वाला लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी पैक के साथ कंपनी ने 250 W वाला मोटर दिया गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है।
स्कूटर की ड्राइविंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 80 से 100 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक लगया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, हैलोजन हेडलैंप, बल्ब वाले टेल लैंप, बल्ब वाले टर्न सिग्नल लैंप, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, सेंट्रल लॉकिंग, ई एबीएस, अंडरसीट स्टोरेज जैसे फीचर्स को दिया गया है।
स्कूटर के सस्पेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर साइड में डबल शॉकर विद डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी को लगाया गया है।
कंपनी की ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस स्कूटर की बैटरी पर 3 साल की वारंटी दे रही है जिसके साथ इसमें लगाई गई मोटर पर 1 साल 6 महीने की वारंटी दे रही है।
कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर की यह शुरुआती कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।