Electric Bike Buying Guide: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की की रेंज मार्केट में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसमें स्कूटर के साथ इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल हैं। मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक बाइक के विकल्पों में आज हम बात कर रहे हैं टॉर्क क्राटोस (Tork Kratos) के बारे में जो अपनी रेंज के अलावा डिजाइन के लिए भी पसंद की जा रही है।
अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान कर हैं तो यहां जान लीजिए टॉर्क क्राटोस (Tork Kratos) इलेक्ट्रिक बाइक की डिटेल जिसमें शामिल है कीमत, राइडिंग रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन।
Tork Kratos कीमत क्या है
टॉर्क क्राटोस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपये से शुरू होकर 1.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।
Tork Kratos बैटरी पैक कैसा है
इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है जिसके साथ 9000 w पावर वाली PMCA इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
Tork Kratos सिंगल चार्ज पर कितना चलती है
टॉर्क क्राटोस की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 180 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देती है और इस रेंज के साथ 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इस बाइक में कंपनी ने तीन राइडिंग मोड भी दिए हैं जिसमें पहला ईको, दूसरा नॉर्मल और तीसरा मोड स्पोर्ट है।
Tork Kratos ब्रेकिंग सिस्टम कैसा है
टॉर्क क्राटोस इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में मोनो शॉक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन को दिया गया है।
Tork Kratos फीचर्स क्या मिलते हैं
टॉर्क क्राटोस में कंपनी ने वाईफाई कनेक्टिविटी, नेविगेशन, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल गॉज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ओटीए जैसे फीचर्स को दिया गया है।
एडिशन फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक्टिव थ्रोटल कंट्रोल, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, हजार्ड लाइट्स, सेफ होम फीचर, रिमोट चार्ज स्टेटस क्रैश अलर्ट, गाइड मी होम लाइट, वैकेशन मोड, मोटर वॉक असिस्ट, ट्रेक मोड, रिवर्स मोड जैसे फीचर शामिल हैं।