Datsun redi-Go: 2.50 रुपए की कीमत, 1 मई से स्नैपडील पर भी कर सकेंगे बुकिंग
इस कार के लिए एडवांस बुकिंग एक मई से शुरू होगी और जून से ग्राहकों को यह देनी शुरू कर दी जाएगी।

जापानी कार निर्माता निसान ने अपने डैटसन ब्रांड के तहत छोटी कार ‘रेडी-गो’ पेश की है जिसकी कीमत ढाई से साढ़े तीन लाख रुपए के बीच है। निसान मोटर इंडिया ने एक बयान में बताया कि इस मॉडल के लिए एडवांस बुकिंग एक मई से शुरू होगी और जून से ग्राहकों को यह देनी शुरू कर दी जाएगी। इसकी कीमत ढाई से साढ़े तीन लाख रुपए के बीच होगी। ग्राहक इस कार को 5000 रुपए में बुक कर सकते हैं। साथ ही यह कार स्नैपडील का माध्यम से ऑनलाइन भी बुक कराई जा सकती है। इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की आल्टो, हुंडई ईओन, रैनो की क्विड से माना जा रहा है।
जून में इसकी लांचिंग के मौके पर इसके विभिन्न संस्करण और शोरूम में इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि वर्तमान में कंपनी के पास 217 आउटलेट हैं जो 165 शहरों को कवर करते हैं। कंपनी का लक्ष्य 2017 तक 300 आउटलेट का है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।