लॉकडाउन के बीच Datsun Go और Go Plus नए अपडेटेड BS6 इंजन के साथ हुई लांच, जानें कीमत और फीचर्स
Datsun Go और Go Plus में कंपनी ने नए अपडेटेड इंजन के साथ ही नए फीचर्स और डिजाइन को भी शामिल किया है। Datsun Go की शुरूआती कीमत 3.99 लाख रुपये और Go Plus की शुरूआती कीमत 4.20 लाख रुपये तय की गई है।

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश भर में आगामी 17 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। इसी बीच जापानी वाहन निर्माता कंपनी Datsun ने अपनी दो कारों Go और Go+ नए अपडेटेड BS6 इंजन के साथ लांच किया है। इन कारों को मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT ट्रांसमिशन दोनों वैरिएंट में पेश किया गया है।
नई 5 सीटों वाली Datsun Go BS6 के मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट की कीमत 3.99 लाख रुपये और ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 6.25 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावा 7 सीटर Go+ के मैनुअल वैरिएंट की कीमत 4.20 लाख रुपये और ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 6.70 लाख रुपये तय की गई है। इन दोनों कारों की कीमत में पिछले बीएस4 मॉडल की तुलना में 7,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है।
दोनों कारों में कंपनी ने BS6-मानक वाले 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 77PS की पावर और 104Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि इंजन अपडेट के बाद इसके पावर ऑउटपुट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और कंटीन्यूअशली वैरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसें स्पोर्ट मोड्स को भी शामिल किया गया है।
जहां तक फीचर्स की बात है तो इस कार में कंपनी ने 3D शेप हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, 14 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील दिया है। इसके अलावा कार के भीतर 7 इंच का स्मार्ट ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है। वहीं सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), व्हीकल डायनमिक कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग एसिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह कारें कुल 6 रंगों के साथ उपलब्ध है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।