अगर आप प्रतिदिन कार या बाइक चलाते लेकिन अक्सर ड्राइविंग लाइसेंस अपने पास रखना भूल जाते हैं तो यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को कैसे डिजिटल लॉकर में रखने का आसान तरीका जिससे आप चालान से भी बचेंगे और लाइसेंस की हार्ड कॉपी अपने पास भी नहीं रखनी पड़ेगी।
डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत भारत सरकार ने डॉक्यूमेंट के डिजिटल स्वरूप को बढ़ावा देने के लिए डिजिलॉकर की शुरुआती की है जिससे आम जनता को अपने जरूरी दस्तावेज अपने डॉक्यूमेंट को हमेशा अपने साथ लेकर चलने की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी और वो डॉक्यूमेंट सुरक्षित भी रहेंगे।
डिजिलॉकर में आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रख सकते हैं जिसमें से एक है आपका ड्राइविंग लाइसेंस जिसकी सड़क पर गाड़ी चलाते हुए कभी भी जरूरत पड़ सकती है और उसके न होने पर आपका चालान भी कट सकता है।
यहां हम आपको बता रहे हैं डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाने और उसमें अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित करने की पूरी प्रक्रिया।
Step 1: सबसे पहले आपको डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट http://www.digilocker.gov.in पर जाना है।
Step 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने फोन नंबर दर्ज करना होगा और फोन पर आए ओटीपी को को दर्ज करके साइन अप करना होगा।
Step 3: साइन अप करने के बाद आपको अपना अकाउंट बनाएं और अपना यूजर नेम और पासवर्ड को सेट करें।
Step 4: अपना अकाउंट बनाने के बाद आप अपने अकाउंट के साथ एक एमपिन भी सेट कर सकते हैं ताकि भविष्य में अगर आपको ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने की जरूरत एकदम पड़ती है तो आप बहुत कम समय में अपने डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन कर सकेंगे।
Step 4: डिजिलॉकर में अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने आधार कार्ड से अकाउंट को लिंक करना होगा।
(यह भी पढ़ें– Bajaj Platina को खरीदने के लिए 60 नहीं बस खर्च करने होंगे 15 से 25 हजार, पढ़ें क्या है ऑफर)
Step 5: आधार लिंक करने के बाद आप अपने डिजिलॉकर के पुल पार्टनर्स डॉक्यूमेंट सेक्शन को एक्सेस कर सकेंगे। जिसके बाद आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर इसमें दर्ज करना है और उसके बाद आपका लाइसेंस एप्लिकेशन में अपलोड हो जाएगा।
(यह भी पढ़ें– Hero Glamour: खरीदना चाहते हैं ये बाइक तो यहां जानें फाइनेंस प्लान से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल)
Step 6: जब आप पुल डॉक्यूमेंट को एक्सेस करते हैं तो उसके बाद आपको उस पार्टनर को चुनना होगा जिसको आप डॉक्यूमेंट का सोर्स बनाना चाहते हैं।
Step 7: अपना अकाउंट बनाने के बाद आप अपना नाम, पता और दूसरी जरूरी जानकारी भरते हैं तो ये ऐप आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए पार्टनर से डॉक्यूमेंट लेगा और उसे अपने डाटा में स्टोर करेगा।
डिजिलॉकर पर डॉक्यूमेंट को सेव करने का सबसे बड़ा फायदा है कि इसे सभी सरकारी विभागों में एक्सेस किया जाता है।