देश के कार सेक्टर में हाल के वर्षों में जिस सेगमेंट की डिमांड में काफी तेजी आई है वो माइक्रो एसयूवी सेगमेंट है जिसमें मारुति, टाटा और महिंद्रा जैसी प्रमुख कंपनियों की कारें मौजूद हैं।
अब इस सेगमेंट में सिट्रोन का नाम भी जुड़ने जा रहा है जो बहुत जल्द अपनी माइक्रो एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है जिसको सिट्रोन सी3 नाम दिया गया है।
सिट्रोन अपनी इस माइक्रो एसयूवी की झलक 16 सितंबर 2021 में दिखा चुकी है जिसके बाद कंपनी ने फिर एक बार इसका फोटो जारी किया है।
कंपनी द्वारा जारी की गई फोटो को देखने के बाद इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर की ज्यादातर जानकारी मिल जाती है।
सिट्रोन सी 3 को कंपनी ने एक स्पेशियस और आकर्षक डिजाइन वाला बनाया है जिसमें व्हीलबेस भी 2540 एमएम का दिया गया है इसके अलावा कंपनी ने यात्रियों के आराम का ध्यान रखते हुए इस एसयूवी के केबिन स्पेस, लेगरूम को बड़ा बनाते हुए इसमें आरामदायक सीटें लगाई हैं।
इसके एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट को आकर्षक बनाते हुए नए डिजाइन का ग्रिल दिया है जिसके साथ एलईडी हेडलैंप और फॉग लैंप भी लगाए गए हैं इसके अलावा कार की कलर स्कीम में ड्यूल टोन का इस्तेमाल किया गया है जो इसके लुक और आकर्षक बनाता है।
कार के इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक प्रीमियम डैशबोर्ड दिया है जिसमें यूटिलिटी को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा स्टोरेज भी दिया गया है।
इसके अलावा इंटीरियर में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है जिसके साथ यूएसबी चार्जर सॉकेट भी दिया जा रहा है।
कार के इंजन के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एसयूवी को कंपनी पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है जिसमें दो ट्रिम पेश किए जाने की संभावना है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इसमें पहला ट्रिम नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा और इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।
सिट्रोन सी 3 की कीमत को लेकर भी कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार को 5.50 से 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतार सकती है।
भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का सीधा मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई टाटा पंच के साथ माना जा रहा है लेकिन इसके साथ ये मारुति एस्प्रेसो, महिंद्रा केयूवी 100 एनएक्सटी को भी टक्कर देगी।