Best Mileage Motorcycle होने का दावा लगभग हर कंपनी करती है और बाजार में एक लंबी रेंज ऐसी बाइक की मौजूद है जो सबसे ज्यादा माइलेज का दावा करती हैं। इस बेस्ट माइलेज बाइक में आज हम बात कर रहे हैं हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की सबसे कम कीमत वाली बाइक के हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) के बारे में जो अपनी कंपनी के अलावा अपने सेगमेंट की भी सबसे कम कीमत वाली बाइक है।
Hero HF 100 Full Details में हम आपको बताएंगे इस बाइक की माइलेज, फीचर्स, ब्रेकिंग सिस्टम और स्पेसिफिकेशन के साथ इसकी एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत की कंप्लीट डिटेल।
Hero HF 100 Price
हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक को सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 55,768 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 67,886 रुपये हो जाती है।
Hero HF100 Engine and Transmission
हीरो एचएफ 100 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन लगाया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 8.02 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया गया है।
Hero HF 100 ARAI Mileage
हीरो मोटोकॉर्प दावा करती है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 83 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Hero HF100 Fuel Tank
हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में 9.1 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है जिसके मुताबिक, एक बार टैंक फुल करवाने के बाद ये बाइक 755.3 किलोमीटर तक चलेगी। इस माइलेज के मुताबिक, अगर आप टंकी फुल कराके बिहार से नेपाल जाते हैं तो ये बाइक आपको बिहार से ले जाकर नेपाल से वापस बिहार ला सकती है। आपको बता दें कि बिहार से नेपाल के बीच की दूरी 380 किलोमीटर है।
Hero HF100 Braking and Suspension
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम और रियर में स्विंग आर्म 5 स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन को लगाया गया है।
Hero HF100 Features
इस माइलेज बाइक में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें फ्यूल गॉज, एक्स सेंस टेक्नोलॉजी, एफआई टेक्नोलॉजी, इंजन कट ऑफ एड फॉल, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसे फीचर्स को जोड़ा है।