Toyota Kirloskar Motor ने अपनी एसयूवी अर्बन क्रूजर हाय राइडर सीएनजी (Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG) की कीमतों को जारी कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट की कीमत वेरिएंट के आधार पर अलग अलग रखी हैं।
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG कीमत क्या है
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG (G) वेरिएंट की कीमत 15,29,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। Urban Cruiser Hyryder CNG (S) वेरिएंट की कीमत 13,23,000 रुपये रखी गई है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG बुकिंग प्रोसेस
ग्राहक टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट की बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर जाकर भी इस इस एसयूवी की बुकिंग की जा सकती है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG इंजन और ट्रांसमिशन
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाय राइडर सीएनजी में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है। पहला इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो माइल्ड हाइब्रिक सिस्टम के साथ आता है जो 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ मिलता है। दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है मगर सीएनजी वेरिएंट सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इन दोनों इंजन के साथ टू व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव का विकल्प मिलता है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG माइलेज क्या है
टोयोटा मोटर दावा करती है कि सीएनजी किट वाली अर्बन क्रूजर हाय राइडर 26.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG फीचर्स क्या हैं
टोयोटा अर्बन क्रूजर के सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें छह एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, और 36 डिग्री व्यू कैमरा जैसे फीचर्स को दिया गया है।